एसएसबी ने जवानों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

15 दिसंबर तक आयोजित होगा पखवारा

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 7:25 PM
an image

यह स्वच्छता पखवारा सार्वजनिक परिवहन केंद्रों, प्रमुख सड़कों, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों पर 01 से 15 दिसंबर तक होगा आयोजितफोटो:-15- स्वच्छता की शपथ दिलाते कमांडेंट महेंद्र प्रताप. प्रतिनिधि, अररिया एसएसबी 52 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में वाहिनी मुख्यालय सहित समस्त बाहरी सीमा चौकियों में स्वच्छ भारत पखवाड़े का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने सभी कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. इसके बाद वाहिनी परिसर सहित समस्त सीमा चौकियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा 01 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जायेगी. इस दौरान सार्वजनिक परिवहन केंद्रों, प्रमुख सड़कों, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस अभियान के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करना है. जिससे हमारा घर, गांव व नगर स्वच्छ बन सकें. इस दौरान मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार पठानिया, उप कमांडेंट उदय कुमार, उप कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव, निरीक्षक प्रकाश चंद पांडेय, उत्तम विश्वास सहित अन्य बलकर्मी मौजूद थे.

—–

64 अध्यक्ष प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के 22 पैक्सों में रविवार को हुए मतदान में प्रखंड क्षेत्र के कुल 26 हजार 522 मतदाताओं ने अपने – अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिसमें 64 पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों व 107 कार्यकारिणी सदस्यों का भाग्य का फैसला आज होना है. बीडीओ रीतम कुमार ने बताया कि मतगणना को लेकर कुल 12 टेबल लगाये गये हैं. मतगणना के लिए 7.45 बजे वज्रगृह को खोला जाएगा व आठ बजे सुबह से निर्वाचन भवन में मतगणना शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version