एसएसबी व नेपाल एपीएफ ने सीमा पर की संयुक्त गश्ती

पीलर की स्थिति से हुए अवगत

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 8:27 PM

फोटो:40- संयुक्त गश्ती में शामिल दोनों देश के सुरक्षाकर्मी. प्रतिनिधि, जोगबनी सीमा सुरक्षा, बंधुत्व व सेवा भाव के साथ भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी व नेपाल के आर्म्स फोर्स के द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से गश्ती की गयी. गश्ती का मुख्य उद्देश्य सीमा स्तम्भों के रख रखाव व सीमा क्षेत्र से असामाजिक तत्वों को दूर रखते हुए सीमा की सुरक्षा करना है. गश्ती जोगबनी के चाणक्य चौंक स्थित पीलर संख्या 179/2 से शुरू कर मुख्य नाका होते हुए पीलर संख्या 180/2 टिकुलिया तक किया गया. इस संयुक्त अभियान की कमांड एसएसबी जोगबनी प्रभारी इंस्पेक्टर पशुपति सिंह व एपीएफ इंस्पेक्टर किरण नेपाल ने किया. इस दौरान अधिकारियों ने पिलर की स्थिति से अवगत हो फोटोग्राफी किया. अधिकारियों ने बताया कि ज्वाइंट पेट्रोलिंग का उद्देश तस्करों, सीमा पर सक्रिय असमाजिक तत्व में भय पैदा करना है. उन्होंने कहा कि संयुक्त गश्ती प्रत्येक माह में दो बार किया जाता है जिससे दोनों देश के बीच सुरक्षा को लेकर आपसी सामंजस्य व सूचना का आदान- प्रदान किया जा सके. ———————- 21 ग्राम स्मैक बरामद, दो युवक गिरफ्तार. फोटो:41- स्मैक के साथ गिरफ्तार दोनों युवक से पूछताछ करते थानाध्यक्ष व कनीय पुलिस पदाधिकारी. प्रतिनिधि, फारबिसगंज चोरी छुपे नशीली पदार्थ का कारोबार करने वाले व नशीली पदार्थ का सेवन करने वाले लोगों के धरपकड़ व उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए अररिया एसपी के निर्देश पर फारबिसगंज पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चालाया जा रहा है. इसी क्रम में फारबिसगंज पुलिस व एसएसबी 56 वीं बटालियन बथानहा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भट्टाबाड़ी पंचवटी चौक के समीप छापेमारी अभियान चला कर बाइक सवार दो युवक को 21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्मैक बरामदगी मामले में गिरफ्तार दोनों युवक का नाम मदन कुमार मुखिया उम्र 20 वर्ष पिता हरे राम मुखिया ग्राम कलिकापुर थाना-बलुआ बाजार व आशुतोष रंजन उम्र 24 वर्ष फुल कुमार मुखिया ग्राम गोविंदपुर थाना प्रतापगंज दोनों जिला सुपौल निवासी बताया जाता है. गिरफ्तार दोनों युवक से पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब भट्टाबाड़ी पंचवटी चौक के समीप छापेमारी किया गया तो बाइक संख्या बीआर 50 यू 1320 पर सवार हो कर उक्त दो युवक जा रहा था, जिसे 21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. स्मैक बरामदगी मामले में गिरफ्तार युवक का बाइक व दो मोबाइल भी जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्मैक बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जा रहा है. बरामद स्मैक के खरीद बिक्री को लेकर बैकवर्ड लिंकेज व फारवर्ड लिंकेज की दिशा में भी अनुसंधान कर लिंक स्थापित किया जा रहा है पुलिस की यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version