नोमेंसलेंड में एसएसबी व नेपाल एपीएफ ने की गश्ती

कई मुद्दों पर की चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:32 PM

फोटो-15- गश्ती करते भारत व नेपाल के अधिकारी व जवान. प्रतिनिधि, सिकटी एसएसबी कमांडेंट महेंद्र प्रताप की पहल पर एसएसबी 52वीं वाहिनी सिकटी व नेपाल एपीएफ के अधिकारी व जवानों ने भारत नेपाल सीमा के नोमेंसलेंड पर संयुक्त गश्ती की. दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा प्रबंधन व सुरक्षा से संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. एसएसबी 53 वीं वाहनी के एएसआई स्वाभिमान आदित्य व नेपाल एपीएफ एएसआई राजनारायण खान की संयुक्त टीम में करीब एक दर्जन जवान शामिल हुये. जवानों के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग कर नोमेंसलेंड पर अवस्थित पिलरों का जायजा लिया. वहीं सीमा पर किसी तरह के संदिग्ध गतिविधि पर अंकुश लगाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. दोनों देश की सुरक्षा अधिकारी ने सीमा स्तंभ संख्या 160 से लेकर चार किमी के एरिया में संयुक्त गश्ती की. सीमा की सुरक्षा को लेकर अराजक तत्व से निबटने, सीमा से अवैध सामानों की तस्करी पर प्रभावी रोक व दोनों देश की सुरक्षा की दृष्टिकोण से संभावित खतरों से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. ———————– दो वारंटी गिरफ्तार परवाहा. रानीगंज पुलिस ने गुरुवार की देर रात्रि रानीगंज नगर पंचायत के हसनपुर में छापेमारी कर फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी में हसनपुर निवासी लाल टुड्डू व बैजल मुर्मू है. गिरफ्तार दोनों वारंटी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version