प्रतिनिधि, बथनाहा. एसएसबी 56वीं वाहिनी पथरदेवा कैंप के जवानों ने सोनापुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 से चार चक्का वाहन से 17 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा. पकड़ाया तस्कर फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी गौतम कुमार यादव का पुत्र सहदेव कुमार यादव बताया गया है. यह कार्रवाई बीओपी प्रभारी उपनिरीक्षक पथरदेवा बीओपी जडेजा के नेतृत्व में किया गया है. बताया कि सूचना के आधार नेपाल की तरफ से भारतीय क्षेत्र के सीमा स्तंभ संख्या-186 से अंदर भारतीय क्षेत्र में एक तेज रफ्तार से एक चार चक्का वाहन आ रहा था. इसके बाद पीछा करते एसएसबी जवानों ने सीमा से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित सोनापुर पंचायत वार्ड संख्या 10 मुस्लिम टोला के निकट धर दबोचा. जब वाहन कि जांच की गयी तो काफी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. जब्त सामग्री की कागजी कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई के लिए बथनाहा थाना पुलिस को देर शाम सुपुर्द किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है