12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को एसएसबी ने दबोचा

एसएसबी 56 वीं वाहिनी जोगबनी बीओपी के जवानों ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

जोगबनी. एसएसबी 56 वीं वाहिनी जोगबनी बीओपी के जवानों ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसएसबी द्वारा यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट बॉर्डर पिलर संख्या 179/2 के पांच सौ मीटर की दूरी पर कुसुम लाल चौक के पास किया गया. इस कार्रवाई में 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ ही आरोपित के पास से एक मोबाइल व दो सिम कार्ड को भी जब्त किया. उक्त कार्रवाई में एसएसबी के टीम लीडर एसआइ जीडी एन राजित सिंह के साथ 4 अन्य जवान शामिल थे. वहीं गिरफ्तार आरोपित की पहचान मो गुड्डू आलम उम्र 26 वर्ष पिता मो रज्जाक खजूरबाड़ी वार्ड 10 जोगबनी निवासी के रूप में हुई है. एसएसबी ने जब्त ब्राउन शुगर व आरोपित के विरुद्ध आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया है. उक्त जानकारी जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के पास मादक पदार्थ है. इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए एसएसबी द्वारा आरोपित को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. दुकानदारों ने सड़क पर लगाया दुकान, जाम से परेशान रहे राहगीर कुर्साकांटा. ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में रविवार को भाई दूज के कारण दुकानदारों ने अपनी मिठाई की दुकान मुख्य सड़क पर लगा दिया. जिससे उक्त मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को जाम के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि जाम के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर, जाम को लेकर कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दुकानदारों ने सड़क के किनारे पर ही मिठाई की दुकान लगा दिया था. जिसकी जानकारी मिलते हीं पुलिस बल के सहयोग से जाम को हटाया गया है. इसके साथ हीं दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे अपनी दुकान चिन्हित स्थलों पर ही लगायें. ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय में हुई चोरी, प्राचार्य ने थाना में दिया आवेदन. भरगामा. श्री दरबारी राय उच्च विद्यालय महथावा में शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामले को लेकर विद्यालय प्रधानाध्यापक गुरुदेव मेहता ने भरगामा थाना में आवेदन देने के साथ ही विभागीय अधिकारी को भी आवेदन देकर अवगत कराया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि वे लोग शनिवार को निर्धारित समय पर जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के शौचालय व चापाकल वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था. कमरे का ताला तोड़कर कमरे से मोटर व छत से लगे भैपर लाइट की चोरी कर ली गयी थी. उन्होंने बताया कि बगल के कमरे में भी चोरी का प्रयास किया गया. चोरों ने उक्त कमरे का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन ताला नहीं टूटा. उन्होंने बताया कि 20 हजार रुपये मूल्य की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा की गयी है. इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया विद्यालय में चोरी की घटना को लेकर आवेदन मिली है जांच कर अग्रेषित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें