एसएसबी डीजी ने सीमा क्षेत्रों का लिया जायजा
महानिदेशक ने सीमा प्रबंधन से संबंधित दिशा निर्देश दिये
सीमा पर अन्य गतिविधियों की सेनानयक से ली जानकारी 2-प्रतिनिधि, जोगबनी बुधवार को एसएसबी के महानिदेशक सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी सीमा सहित अन्य सीमा क्षेत्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से रूबरू हुये. दो दिवसीय अपने दौरे के दौरान मंगलवार व बुधवार को अमृत मोहन प्रसाद महानिदेशक द्वारा सशस्त्र सीमा बल 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा का भ्रमण किया गया. उन्होंने बुधवार को आईसीपी जोगबनी, बीसीपी जोगबनी व सीमा चौकी पथरदेवा का भ्रमण व सिस्टर एजेंसियों के साथ बैठक की. वहीं इस दौरान उनके साथ महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान, सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना, राजेश टिक्कू, उप- महानिरीक्षक, क्षेत्र के मुख्यालय पूर्णिया, सुरेंद्र विक्रम कमाडेंट 56वीं वाहिनी बथनाहा व भारतीय भूमिपत्तन प्राधिकरण सशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. वाहिनी मुख्यालय में कर्मियों का सैनिक सम्मेलन लिया गया. जिसमें महानिदेशक ने सीमा प्रबंधन से संबंधित दिशा निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है