एसएसबी चला रहा स्वच्छता अभियान
स्वच्छता का विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत वाहिनी मुख्यालय अररिया सहित समस्त बाहरी सीमा चौकियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.
अररिया.भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशन में 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया द्वारा 02 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक स्वच्छता का विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत वाहिनी मुख्यालय अररिया सहित समस्त बाहरी सीमा चौकियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में दिनांक 09 अक्तूबर को वाहिनी के अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा वाहिनी के प्रशिक्षण क्षेत्र की साफ-सफाई की गयी. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए 52 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि स्वच्छता का विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत वाहिनी परिसर के साथ-साथ वाहिनी के कार्यक्षेत्र में आने वाले प्रमुख स्थानों जैसे मंदिर, स्कूल, पंचायत भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बस स्टेशन आदि में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. ताकि हमारा घर, गांव व नगर स्वच्छ बन सके. इस दौरान 52 वीं वाहिनी की ओर से उप कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया, उप कमांडेंट पीएन सिंह, उप कमांडेंट उदय कुमार, निरीक्षक प्रकाश चंद पांडे, सउनि राज कुमार परियार सहित अन्य बल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है