एसएसबी के जवान पर नाबालिग का अपहरण का आरोप
भरगामा प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से एक माह पूर्व अपह्रित नाबालिग लड़की को भरगामा पुलिस अब तक बरामद नहीं कर सकी है.
भरगामा. भरगामा प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से एक माह पूर्व अपह्रित नाबालिग लड़की को भरगामा पुलिस अब तक बरामद नहीं कर सकी है. वहीं अपह्रता की बरामदगी को लेकर उसके परिजन पुलिस पदाधिकारी के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं. घटना 5 अप्रैल की रात खूटहा बैजनाथपुर पंचायत के एक गांव में घटित हुई है. विदित हो कि 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को गांव के हीं एक विवाहित युवक ने हथियार के बल पर उसके घर से अपहरण कर लिया था. काफी खोजबीन के बाद अपहृता के परिजनों ने 12 अप्रैल को गांव के हीं कुंदन मेहता पिता महेंद्र मेहता सहीत अन्य तीन लोगों के खिलाफ शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपहृता की मां ने बताया कि कुंदन मेहता विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं. कथित रूप से वह सीमा सुरक्षा बल बहराइच उत्तर प्रदेश में कार्यरत बताया जाता है. उन्होंने ही शादी की नीयत से मेरी नाबालिग पुत्री का जबरन अपहरण कर लिया है. कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद वे लोग लगभग एक माह से अपने स्तर से भी काफी खोजबीन कर रहे हैं. लेकिन पुत्री का कहीं पता नहीं चला. वहीं पुलिस प्रशासन भी अब तक नहीं ढूंढ पाई है. जबकि घर में सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. भरगामा पुलिस से कई बार मिलने के बावजूद पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया. वहीं इस कांड के अनुसधानकर्ता विभाष कुमार ने बताया पुलिस अभियुक्तों का पता लग रही है. जल्द हीं इस मामले में गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है