Loading election data...

एसएसबी जवान व छात्र-छात्राओं ने लगाये दो सौ पौधे

एक पेड़ मां के नाम चलाया अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 7:12 PM

52वीं वाहिनी एसएसबी व मोहिनी देवी स्कूल ने एक पेड़ मां के नाम चलाया अभियान

फोटो:39- पौधा रोपण कार्यक्रम में मौजूद एसएसबी जवान व स्कूल के छात्र-छात्राएं. प्रतिनिधि, अररिया केंद्र सरकार के निर्देश पर 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में 11 मई को एक पेड़, मां के नाम अभियान चलाया गया. साथ ही विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल व मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, अररिया के साझा प्रयास से स्कूल परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर विभिन्न किस्म के 200 पौधे लगाये गये. जिसमें मुख्य रूप से अमरूद, शीशम, सागवान जैसे पौधे शामिल थे. इस मौके पर मौजूद उप कमांडेंट उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पौधा रोपण के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित व संतुलित रखने के लिए स्थानीय लोगों व स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करना है. जिससे आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिंग की घटनाओं में कमी आ सके. साथ ही उप कमांडेंट ने बताया कि 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया द्वारा सीमावर्ती इलाकों में हर वर्ष वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है. जिसमें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस पौधरोपण कार्यक्रम में 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया के उप कमांडेंट पीएन सिंह, उदय कुमार सहित अररिया नप के उप मुख्य नगर पार्षद गौतम कुमार साह, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के निदेशक संजय प्रधान, प्रधानाचार्य राजेश रंजन, शिक्षक राजेश गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी में अभिनंदन नौटियाल सहित स्कूली छात्र-छात्राएं व एसएसबी के कार्मिक मौजूद थे.

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अररिया आरएस का 26वां वार्षिक महोत्सव संपन्न

फोटो:40-26 वें वर्षगांठ के अवसर पर केक काटतीं राज योगिनी उर्मिला बहन व अतिथि.

अररिया. अररिया आरएस स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का 26वां वार्षिक महोत्सव राज योगिनी उर्मिला बहन व संजय गुप्ता के नेतृत्व में संस्कृति कार्यक्रम के साथ मनाया गया. इस मौके पर भागलपुर की प्रभारी तपस्विनी राज योगिनी ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी ने अपने आशीष वचन में कहा कि परमात्मा शिव संगम युग पर ब्रह्मा के तन में आकार हमें आदि मध्य अंत की पढ़ाई सिखलाते हैं व योग का अर्थ सिखलाते हैं. आत्मा का बुद्धि योग परमपिता परमात्मा से जोड़ना ही योग है. सीनियर डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने भी 26 साल पूरे होने की बधाई दी. केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश कुमार मोहिनी देवी के निदेशक डॉ संजय प्रधान पूर्व प्राचार्य मोहिनी देवी डॉ बीएन झा, नगर परिषद उप मुख्य पार्षद गौतम शाह ने अपने संबोधन में इस विश्वविद्यालय से जुड़े सभी देवी भाई बहनों को बधाई दिया. इस मौके पर शकुंतला बहन, दया बहन, ज्योति बहन, सिमरन बहन, किरण बहन, नेहा बहन, अनिल स्वर्णकार, बिहारी लाल बैठा, पंकज सिंह, सुभाष गुप्ता, अनिल शाह, अशोक गुप्ता, विकास मंडल, दुर्गानंद यादव, सुनील केसरी, तारानंद मंडल, धर्मानंद पंडित, कौशल्या देवी, विजन पंडित, शर्मिला गुप्ता, शांति बहन, फुलमनी बहन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version