7-प्रतिनिधि, जोगबनी एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में डी समवाय डुबाटोला के कार्य क्षेत्र में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरीरा में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ लीला सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) 56वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा द्वारा सीमावर्ती लोगों की निःशुल्क जांच की गयी. उनके परामर्श के अनुसार 56वीं वाहिनी के चिकित्सा शाखा कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों को मुफ्त में दवाइयों का वितरण किया. चिकित्सा शिविर से 84 सीमावर्ती ग्रामीण लाभान्वित हुए. सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गयी. इस मौके पर 56 वीं वाहिनी डी समवाय के कमांडर शुभ्रांशु पांडेय व अन्य जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है