एसएसबी ने लगाया पशु चिकित्सा शिविर

शिविर में 163 पशुओं का हुआ इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:09 PM

4-प्रतिनिधि, जोगबनी एसएसबी 56वीं वाहिनी के डुबाटोला बीओपी के कार्य क्षेत्र में कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के दिशा निर्देश पर मदरसा नोरूल हुदा असभाग गांव में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया. पशु चिकित्सा शिविर में डॉ राकेश कुमार रौशन टीवीओ, ( पशु चिकित्सालय) कुर्साकांटा ने सीमावर्ती पशुओं की निःशुल्क जांच की. उनके परामर्श के अनुसार 56वीं वाहिनी के पशु चिकित्सा शाखा के कर्मी द्वारा स्थानीय पशुपालकों के बीच मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया. इस पशु चिकित्सा शिविर में 42 सीमावर्ती पशुपालक के 163 पशुओं का इलाज किया गया. इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण व 56वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट शुभ्रांशु पांडेय व अन्य एसएसबी जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version