एसएसबी ने लगाया पशु चिकित्सा शिविर

सैंकड़ों पशुओं का किया इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 6:51 PM

10- प्रतिनिधि, जोगबनी

56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में एच समवाय कुशमाहा के कार्यक्षेत्र स्थित हटेवा गांव में 26 सीमावर्ती पशुपालक के 103 पशु व डी समवाय डुबाटोला बीओपी आमगाछी के कार्यक्षेत्र में 36 सीमावर्ती पशुपालक के 119 पशुओं का नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से उपचार किया गया. पशु चिकित्सा शिविर में डॉ घनश्याम पटेल, उप कमांडेंट ( पशु चिकित्सा) क्षेत्र मुख्यालय पूर्णिया के द्वारा सीमावर्ती पशुओं की निशुल्क जांच की गयी. उनके परामर्श के अनुसार 56 वीं वाहिनी के पशु चिकित्सा शाखा के स्टाफ द्वारा स्थानीय पशुपालकों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया. इस अवसर पर पशु चिकित्सा शिविर से कुल 66 सीमावर्ती पशुपालक के 222 पशु लाभान्वित हुए. इस अवसर पर 56 वीं वाहिनी के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी , स्थानीय ग्रामीण व 56 वीं वाहिनी के अन्य कार्मिक मौजूद थे.

——–

भूमि विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के बखरी फुलवारी वार्ड संख्या 11 में बीते 11 दिसंबर को भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मामले में दोनों पक्षों ने कुर्साकांटा थाना में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाया है. दर्ज प्राथमिकी के प्रथम पक्ष के आशा देवी पति बुद्धिनाथ यादव बखरी फुलवारी वार्ड संख्या 11 निवासी ने मारपीट को लेकर तीन के विरुद्ध तो दूसरे पक्ष के वादी नीमा देवी पति गणेश यादव ने मारपीट को लेकर तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version