सड़क निर्माण में उड़ाई जा रही है मापदंड की धज्जियां

लोकल ईंट व घटिया बालू हो रहा इस्तेमाल

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 8:11 PM

24-प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के मझुआ पश्चिम पंचायत में इन दिनों हो रहे सड़क निर्माण कार्य में जमकर मापदंड की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सड़क निर्माण कार्य में घटिया ईंट लोकल उजला बालू का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि कार्यस्थल पर बिना योजना बोर्ड लगाये ही काम को संचालित किया जाता है. गुणवत्ताविहीन कार्य होने के कारण कार्य को काफी तीव्र गति से संचालित किया जाता है व जल्द काम को पूरा कर लिया जाता है,ताकि गड़बड़ी का पॉल नहीं खुले. मझुआ पश्चिम पंचायत स्थित हीरो शोरूम से दक्षिण व मुख्य सड़क से पूरब दो सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें घटिया ईंट व लॉकल बालू का खुलेआम उपयोग किया गया है. इधर बीडीओ रीतम कुमार ने बताया कि अविलंब सड़क का जांच करवाया जायेगा. गड़बड़ी पाये जाने पर हरहाल में कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version