राज्य व केंद्र सरकार किसान-मजदूर विरोधी

भाकपा का जिला स्तरीय किसान सभा आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 7:45 PM
an image

भाकपा का जिला स्तरीय किसान सभा आयोजित फोटो-13- कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, फारबिसगंज भाापका जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह किसान सभा का आयोजन बुधवार को शहर के केपी सभा भवन के परिसर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड चंद्रानंद मेहता व अशोक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया. जबकि संचालन गेनालाल महतो ने किया. पार्टी के राज्य स्तरीय नेता नौशाद अली व गिरानंद पासवान, सहायक जिला मंत्री गेनालाल महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार दोनों सरकार किसान व मजदूर विरोधी है. आगामी 26 नवंबर को किसान मजदूरों के सवाल को लेकर पार्टी के द्वारा जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन व सभा का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं से आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम के तैयारी में लग जाने को कहा. मौके पर शिवनारायण सिंह यादव, गिरानंद पासवान,लक्ष्मी नारायण भारती,चंपा लाल मंडल,अशोक मंडल,उर्मिला देवी,बाल गोविंद मंडल,जय नारायण मंडल,अय्यूब आलम सहित अन्य मौजूद थे. ———— केला लोड पिकअप वाहन से 369 लीटर विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार फोटो:-14- बरामद शराब व गिरफ्तार चालक के साथ उत्पाद विभाग की टीम. अररिया. जिला उत्पाद विभाग की टीम ने अररिया आरएस थाना क्षेत्र के हड़ियाबाड़ा स्थित टोल टैक्स के समीप से एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. यह शराब की खेप किशनगंज से वाहन पर लोड होकर अररिया के एनएच 57 सड़क से मधुबनी के सिकटी ले जाया जा रहा था. उक्त पिकअप वैन से सिर्फ झारखंड में बेची जानेवाली 40 कार्टून विदेशी शराब बरामदगी के साथ चालक को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि वाहन चालक किशनगंज जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतवा गांव वार्ड संख्या 07 निवासी मो अहसान पिता जमाल को पिकअप वाहन बीआर 37 जीए 7780 व भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि दीपावली व महापर्व छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रही है. जिसमें बुधवार को जिला उत्पाद कार्यालय को पिकअप वाहन से शराब की खेप ले जाये जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर उसके नेतृत्व में छापेमारी की गयी. तलाशी के दौरान पिकअप वाहन पर लोड केला के ढेर में छिपाकर रखी गई शराब का कार्टून बरामद किया गया. जिसमें 40 कार्टन में 369 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि चालक की गिरफ्तारी के साथ ही वाहन मालिक के विरुद्ध उत्पाद व मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version