12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय टीम ने सीएचसी किया भौतिक सत्यापन

साफ-सफाई के दिये निर्देश

12-प्रतिनिधि, सिकटी राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंंद्र सिकटी का कायाकल्प कार्यक्रम के तहत भौतिक सत्यापन किया. राज्य स्तरीय टीम के अधिकारियों ने कायाकल्प के चेक लिस्ट अनुसार 100 बिंदुओं पर गहन समीक्षा कर उनका भौतिक सत्यापन किया. राजधानी से आई टीम द्वारा सबसे पहले ओपीडी में मरीजों को दी जानेवाली स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया. राज्य स्तरीय टीम के राज्य स्वास्थ्य विभाग के मूल्यांकन पदाधिकारी अपर्णा सोनी, यूनिसेफ़ के शिव शेखर आनंद ने सीएचसी प्रभारी डॉ अजमत राणा व बीएचएम अनुप कुमार से सीएचसी की स्वास्थ्य सुविधाओं, टीकाकरण, प्रसव कार्य, दवा स्टोर, वितरण, एबुंलेंस, घायलों के उपचार, चिकित्सकों की उपस्थिति सहित दूसरी जानकारी भी ली. इसके बाद सूक्ष्मता के साथ भौतिक सत्यापन का कार्य किया व स्वास्थ्य कर्मियों से सवाल भी पूछे. उनके द्वारा तीस बेडों, चादर, जांच घर, बंध्याकरण आदि की भी जानकारी ली गयी. स्वच्छता, सफाई आदि कार्यों का ब्योरा लिया गया. मरीजों के लिए नाश्ता व भोजन बनाने वाली महिलाओं से वैक्सीनेशन को लेकर प्रश्न भी पूछा गया. सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में वृद्धि व मरीजों के मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करने की दृष्टि से हर प्रकोष्ठ व कार्यक्रमों की जानकारी ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें