राज्यस्तरीय टीम ने हरिपुर एचडब्ल्यूसी का किया मूल्यांकन
जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को गुणवत्ता आश्वासन मानक यानी एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर जरूरी कवायद की जा रही है.
अररिया. जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को गुणवत्ता आश्वासन मानक यानी एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर जरूरी कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत हरिपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का राज्यस्तरीय विशेष टीम द्वारा मूल्यांकन किया. दो सदस्यीय मूल्यांकन टीम में दरभंगा के आरपीएम नजमूल हौदा, यूनिसेफ कंस्लटेंट जगजीत कुमार शामिल थे. मूल्यांकन के क्रम में राज्यस्तरीय टीम के सदस्यों ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं का बारिकी से मुआयना किया. टीम के सदस्यों ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की साफ-सफाई, उपलब्ध चिकित्सकीय उपकरण, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, जरूरी जांच व उपचार संबंधी सेवाएं, रोगियों की संतुष्टि सहित निर्धारित मानकों के संचालन संबंधी मामलों का अवलोकन किया. इस क्रम में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीपीसी राकेश कुमार, डीसीक्यूए डॉ मधुबाला सहयोगी संस्था पिरामल स्वास्थ्य के पीआई राजीव कुमार, यूनिसेफ के डिस्ट्रिक्ट कंस्लटेंट राकेश कुमार सहित संबंधित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक एनक्वास भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर व सुव्यवस्थित तरीके से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है. इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रक्रिया व परिणाम की गुणवत्ता को सुधारना है. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के एनक्वास प्रमाणीकरण का प्रयास किया जा रहा है. प्रारंभिक चरण में जिले के तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रमाणीकरण को लेकर जरूरी पहल किये जाने की जानकारी उन्होंने दी.
केंद्रीय टीम के मूल्यांकन से पूर्व जरूरी तैयारियों का दिया सुझाव
मूल्यांकन के नतीजों पर संतोष जाहिर करते हुए राज्यस्तरीय टीम के सदस्यों ने केंद्रीय टीम के मूल्यांकन से पूर्व एचडब्ल्यूसी पर उपलब्ध चिकित्सकीय इंतजाम को और अधिक बेहतर बनाने को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को कई जरूरी सुझाव दिये. राज्यस्तरीय टीम के सदस्य आरपीएम दरभंगा नजमूल हौदा ने एचडब्ल्यू पर स्वच्छता संबंधी इंतजाम को और अधिक बेहतर बनाने का सुझाव दिया. स्वास्थ्य कर्मियों के क्षमता संवर्द्धन के जरूरी प्रशिक्षण, क्वालिटी टूल का डिस्पले, क्वालिटी ऑबजेक्टिव, एचडब्ल्यूसी भवन के रंग-रोगन, वितरण केंद्र पर दवाओं की कलर कोडिंग को अधिक उपयोगी बनाने का सुझाव टीम के सदस्यों ने दिया.
प्रमाणीकरण से रोगियों को उपलब्ध होगी उत्कृष्ट सेवाएं
डीपीएम संतोष कुमार ने कहा कि हरिपुर एचडब्ल्यूसी पर उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं को उत्कृष्टता प्रदान करने के लिये विभागीय स्तर से प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर एचडब्ल्यूसी को एनक्वास प्रमाणीकृत बनाने की कवायद की जा रही है. जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में प्रमाणीकरण के लिये जिले के तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का चयन किया गया है. इसके तहत अररिया प्रखंड अंतर्गत हडियाबाड़ा, जोकीहाट के केसर्रा व फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर एचडब्ल्यूसी का नाम शामिल है. जल्द ही अन्य दो एचडब्ल्यूसी का भी राज्यस्तरीय विशेष टीम द्वारा मूल्यांकन किया जायेगा.कृषि, आपूर्ति व उद्योग टास्क फोर्स संबंधी कार्यों का डीएम ने की समीक्षा
अररिया. डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति, आपूर्ति टास्क फोर्स, कृषि व उद्योग टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. डीएम द्वारा बारी-बारी से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की गयी. इस क्रम में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमी योजना, अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, महिला व युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना सहित सरकार की अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की गयी. उद्योग टास्क फोर्स संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए डीएम ने हर हाल में वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करने के लिये निर्देशित किया. सभी बैंकर्स के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पात्र लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. जिला कृषि टास्क फोर्स संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए रबी फसल अच्छादन, डिजिटल क्रॉप सर्वे, उरर्वक की उपलब्धता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतते हुए योग्य लाभुकों तक योजना का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. आपूर्ति टास्क फोर्स संबंधी कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने अन्त्योदय अन्न योजना, पीएचएच योजना से खाद्यान्न के उठाव व वितरण, नया राशन कार्ड, डोर स्टेप डिलेवरी, निरीक्षण व पर्यवेक्षण संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए इस संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. डीएम ने सभी एमओ को नियमित रूप से पीडीएस दुकानों के निरीक्षण व अनुश्रवण करने का निर्देश डीएम ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है