-7- प्रतिनिधि, अररिया यातायात के अपर पुलिस महानिदेशक पटना के आदेश के आलोक में हाइवे पेट्रोलिंग के दो वाहन को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.वरीय पदाधिकारी के आदेश पर राज्य अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों पर हो रही दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए राजमार्ग गश्ती योजना के तहत अररिया में हाइवे पेट्रोलिंग में अत्याधुनिक दो वाहनों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिसमें दोनों वाहन फारबिसगंज व जोगबनी में तैनात रहेगी. शुक्रवार को एसपी अंजनी कुमार द्वारा दोनों गश्ती वाहन को पुलिस केंद्र अररिया से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. इस दौरान मौके पर दर्जनों पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे.
———
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
परवाहा. शुक्रवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बिस्टोरिया पंचायत के वार्ड संख्या एक में डायबिटीज मुक्त पंचायत शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 142 मरीजों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच व परामर्श सेवाएं प्रदान की गयी. इस दौरान ब्लड शुगर, रक्तचाप, गैर-संचारी रोग आदि की जांच किया गया. साथ हीं लोगों को पोषण के महत्व पर जानकारी दिया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर में बीएचएम प्रेरणा रानी वर्मा, लखन राठौड़, हेमंत कुमार, बिंदा कुमारी, मनीषा कुमारी, रूपा कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है