जिला परिषद से कुल चार करोड़ 27 लाख की लागत से बनेगा स्टेशन रोड: पप्पू अजीम
जिप अध्यक्ष ,सांसद, जिला पदाधिकारी व जिला पार्षद के अथक प्रयास से हुआ ये संभव
-जिप अध्यक्ष ,सांसद, जिला पदाधिकारी व जिला पार्षद के अथक प्रयास से हुआ ये संभव प्रतिनिधि, अररिया लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब अररिया कोर्ट स्टेशन तक जाने वाली जर्जर सड़क का अब जल्द होगा कायाकल्प,तमाम तकनीकी पहलुओं से गुजरने के बाद अब इस सड़क का निर्माण जिला परिषद के द्वारा ही किया जायेगा. जिसके लिए सरकार से आवंटन भी प्राप्त हो चुका है. जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम ने बताया की चूंकि ये पहले से ही जिला परिषद की सड़क थी लेकिन फंड के अभाव में ये नही बन पा रहा था. जिसके निर्माण को लेकर इसे पीडब्लूडी को भी हस्तांतरित किया था. लेकिन कुछ तकनीक कारण से ये काम नही हो सका. जिला परिषद ने पुनः इसके निर्माण को लेकर सार्थक प्रयास किया व अंततः जिला परिषद को इस सड़क निर्माण के लिए फंड आवंटित हुआ. अब जल्द ही ये जर्जर सड़क चमचमाती सड़क में तब्दील हो जायेगा. इसके लिए पप्पू अजीम ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह व जिला पदाधिकारी के प्रयास की भी सराहना करते हुए कहा की सभी का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ. जिस कारण इस सड़क निर्माण का रास्ता साफ हुआ. उन्होंने बताया की लगातार 2018 से निरंतर प्रयास कर रहे था. जिसका पूरा डॉक्यूमेंट भी सामने रखा. चूंकि पहले इतना फंड उपलब्ध नहीं था जिस कारण चाहकर भी सफलता नहीं मिल पा रही थी. उन्होंने कहा की कुछ लोग इस सड़क पर अनर्गल बयान देकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई. पप्पू अजीम ने बताया की पूर्व में राशि की कमी के साथ साथ सरकारी प्रावधान के अनुसार ही काम होता है. पप्पू अजीम ने इस सफलता के लिए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ,जिला पदाधिकारी इनायत खान, डीडीसी रोजी कुमारी के अलावा अपने सभी जिला पार्षद को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. जिप अध्यक्ष ने इस सफलता के लिए सभी मीडिया कर्मी को भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है