स्मैक कारोबारी के घर छापामारी करने गये पुलिस टीम पर कारोबारी के परिजनों ने किया पथराव, एक सअनि घायल.

पलासी थाना क्षेत्र के पलासी वार्ड 07 में स्मैक बेचने की सूचना पर शनिवार को छापेमारी करने गयी पलासी थाना पुलिस पर आरोपित के परिजनों ने पथराव कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:29 PM

पलासी. पलासी थाना क्षेत्र के पलासी वार्ड 07 में स्मैक बेचने की सूचना पर शनिवार को छापेमारी करने गयी पलासी थाना पुलिस पर आरोपित के परिजनों ने पथराव कर दिया. इस क्रम में सअनि अमित कुमार जख्मी हो गये. इस दौरान अन्य कई पुलिस कर्मियों को भी चोट लगी है. घायल अमित राज का इलाज पलासी सिएचसी में किया गया. इसके बाद पलासी थाना पुलिस ने कई थाना की पुलिस के सहयोग से उनके घर की कुर्की व जब्ती की व गृहस्वामी वारंटी अरुण साह को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अरुण साह के टीशर्ट के पैकेट से छह पुड़िया स्मैक जिसका वजन 0.67 ग्राम व घर के अंदर बिछावन के तकिया के नीचे से 2.94 स्मैक कुल 3.61 ग्राम स्मैक भी बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान चार अर्ध जला प्लास्टिक की पन्नी व पांच नेपाली नोट, जिसमें स्मैक पिया जाता है, तीन लाइटर, एक सिगरेट का डब्बा, अर्ध जला सिगरेट व नकद 19 हजार 890 रुपये व एक पे फोन स्कैनर भी बरामद किया गया है. इसके बाद पकड़ाये गये अरुण साह के घर की कुर्की जब्ती भी की गयी है. इस मामले में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अरुण साह, अनमोल कुमार, अरुण साह की तीनों बेटी सपना, काजल व सपना शामिल हैं. दर्ज मामले में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि पलासी टोला वार्ड 17 निवासी अरुण कुमार साह व उनका पुत्र अनमोल कुमार साह स्मैक का कारोबार करता है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए जब छापेमारी की गयी तो अरुण साह की बेटी सपना, काजल, पायल द्वारा पत्थर चलाया जाने लगा. इस क्रम में अमित राज घायल हो गये. इसके बाद तीनों पुत्री भागने में सफल रहीं. जब अरुण साह की तलाशी ली गयी तो अरुण साह के टी शर्ट के पैकेट से छह पुड़िया स्मैक जिसका वजन 0.67 ग्राम व बिछावन के घर के तकिया के नीचे से 2.94 स्मैक कुल 3.61 ग्राम स्मैक भी बरामद किया. मजिस्ट्रेट सीओ सुशील कांत सिंह की मौजूदगी में कुर्की जब्ती कार्य को अंजाम दिया गया. एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार अरुण साह की पत्नी के नाम से भी वारंट कुर्की जब्ती का इश्तेहार जारी था. इस कारण उनके घर की कुर्की जब्ती की गयी. ———– लॉन देने के नाम पर महिलाओं से ठगी, दर्जनों महिला पहुंची थाना परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलगच्छी,महिषैली भरगामा के पूर्वी चरैया, खुटहा सहित कई गांवों के सैकड़ों महिलाओं से लॉन देने के नाम पर तीन-तीन हजार कर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. शनिवार को दर्जनों की संख्या में महिलाएं रानीगंज थाना शिकायत करने पहुंची थी. महिलाओं की शिकायत थी कि उनसे लॉन देने के नाम पर तीन तीन हजार कर सैकड़ों महिलाओं से लाखों रुपये ठग लिये गये हैं. इधर, महिलाओं ने मामले की शिकायत रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यदवेंदु से की है. रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि महिलाओं की लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version