राजगंज के समीप सुरसर नदी में डूबने से 13 वर्षीय छात्र लापता

छात्र शनिवार सुबह घर के समीप सुरसर नदी में स्नान करने के लिए गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 6:56 PM

-एसडीआरएफ के टीम द्वारा खोजबीन जारी प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 स्थित सुरसर नदी में डूबने से 13 वर्षीय छात्र लापता हो गया है. जबकि लगातार दो दिनों से अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एसडीआरएफ के टीम व स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन किया जा रहा है. लेकिन दो दिनों तक लापता छात्र नहीं मिल पाया है. लापता छात्र में नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी 13 वर्षीय मो इस्माइल पिता जहुर बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार छात्र शनिवार सुबह घर के समीप सुरसर नदी में स्नान करने के लिए गया था. स्नान करने के क्रम में वह डूब गया. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों के द्वारा नदी में छलांग लगाकर काफी खोजबीन किया. लेकिन छात्र का कोई अता पता नहीं चल पाया. सूचना पर पहुंचे अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम व नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने पहुंच कर जानकारी लेते हुए काफी खोजबीन किया. जिसके बाद अंचल पदाधिकारी के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल बुलाया गया. शनिवार दिन भर लापता छात्र का खोजबीन किया गया. लेकिन लापता छात्र बरामद नहीं पाया गया. वहीं दूसरे दिन रविवार सुबह से लगातार खोजबीन किया जा रहा है. लेकिन देर शाम तक बरामद नहीं हो पाया. मामले को लेकर अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि लगातार दो दिनों से एसडीआरएफ के टीम के द्वारा खोजबीन किया जा रहा है. अब तक लापता छात्र का सुराग नहीं मिल पाया है. —————————————————————- 41 बोतल बीयर बरामद प्रतिनिधि, पलासी पलासी पुलिस ने शुक्रवार को डुमरिया गांव में छापामारी कर 41 बोतल बीयर बरामद कर लिया गया. इस दौरान तस्कर पुलिस को देखते ही मौके पर से फरार हो गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि फरार तस्कर सूरज कुमार यादव के विरुद्ध पलासी थाना नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. ————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version