12वीं के छात्र का लॉज के कमरे में फंदे से लटका मिला शव

परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:25 PM

विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर-पूर्णिया की टीम ने की जांच

फोटो:19- घटनास्थल पर जांच करते थानाध्यक्ष सहित अन्य कनीय पुलिस पदधिकारी लगी लोगो की भीड़.

फोटो:20- मृतक छात्र फाइल (फोटो)

प्रतिनिधि, फारबिसगंज

शहर के संग्राम टोला पावर हाउस वार्ड संख्या 09 में अवस्थित मंडल लॉज में किराये पर कमरा ले कर रह रहे व पढ़ाई कर रहे 12वीं क्लास के एक छात्र का शव रविवार को उसके कमरे में पंखा से लटका हुआ बरामद होने से सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलते ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक छात्र का नाम 19 वर्षीय पंकज कुमार पिता परमानंद मेहता वार्ड संख्या 10 परवाहा फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. मृतक छात्र दो भाई में सबसे बड़ा था. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक छात्र के भाई कृष्ण कुमार रविवार की सुबह में फारबिसगंज के पावर हाउस वार्ड संख्या 09 में अवस्थित मंडल लॉज में रह कर पढ़ाई कर रहे अपने बड़े भाई पंकज कुमार को मोबाइल पर काफी फोन लगाया, जब फोन रिसीव नही हुआ तो उसने उक्त लॉज में रह रहे अन्य छात्रों को फोन कर भाई के कमरे को देखने के लिए कहा. जब उक्त लॉज में रह रहे अन्य छात्रों ने खिड़की से झांक कर देखा तो छात्र पंकज कुमार के शव को कमरा में लगे सीलिंग पंखा से फंदे पर लटकते देख कर सभी के होश उड़ गये. लॉज में रहे रहे छात्रों ने मृतक छात्र के भाई को घटना की जानकारी दी. बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलते हीं मृतक छात्र के भाई माता पिता व अन्य सभी परिजन घटना स्थल पर पहुंचे व स्थानीय थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी. शव मिलने की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह अनि राजनंदनी सिंहा सहित अन्य कनीय पुलिस पदधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर कमरा में फंदे से लटक रहे छात्र के शव को नीचे उतार कर शव को अपने कब्जे में के कर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजते हुए मामले की जांच में जुट गये.

टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर की जांच इधर सूचना मिलते हीं विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर/ पूर्णिया की टीम रविवार के दोपहर में घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी. बताया जाता है कि एफएसएल की टीम में शामिल पदाधिकारियों ने घटना स्थल से उस गमछा व कपड़ा आदि को जब्त कर प्रदर्श के रूप में जांच के लिए अपने साथ ले गये.

परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल

जानकारी मिलते हीं घटना स्थल पर पहुंचे मृतक की मां बबीता देवी, पिता परमानंद मेहता, भाई कृष्णा कुमार सहित अन्य परिजनों के चीत्कार से ना केवल माहौल ग़मगीन रहा. बल्कि मौजूद हर लोगो की आंखे नम होती रहीं. विलाप कर रहे मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि उक्त छात्र उक्त लॉज में लगभग एक वर्ष से किराये पर रह कर पढ़ाई कर रहा था. घटना स्थल पर चीत्कार मार कर विलाप कर रहे मृतक के माता पिता भाई व अन्य परिजनों को परवाहा के उप मुखिया वीरेश यादव, नगर पार्षद सुशील कुमार साह, अर्णव सिंह गोलू, पिंटू यादव, बजरंग दल के जिला सह संयोजक नीरज निराला, छात्र नेता रूपेश यादव, अमित सिंह, राजेश मेहता, बिट्टू कुमार, दयानंद मेहता, वार्ड सदस्य रमेश मेहता सहित अन्य संत्वाना देने में लगे रहे.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शहर के संग्राम टोला पावर हाउस वार्ड संख्या 09 में अवस्थित मंडल लॉज के कमरे में रह रहे 12 वीं के एक छात्र का फंदे से लटका शव बरामद हुआ है,शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है मामले की जांच विभिन्न बिंदुओं पर की जा रही है.

————-

चलाया सघन वाहन जांच अभियान

फोटो:18- बस स्टैंड में यातायात पुलिस वाहन जांच करती. प्रतिनिधि, अररियाजिले में मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध एसपी अमित रंजन के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें मुख्यालय के ओवरब्रिज समीप सहित जिला अंतर्गत सभी थानों की पुलिस ने आवागमन कर रहे वाहन की जांच की. इस दौरान दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई. मुख्य मार्ग से आने-जाने वाले सभी वाहनों को पुलिस कर्मियों के द्वारा रोक कर ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट, गाड़ी की डिक्की आदि जांच की गई. हालांकि कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान पुलिस ने बरामद नहीं किया. जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, जरूरी दस्तावेज नहीं रहने पर चालान काटा गया. तलाशी अभियान के कारण कई ऐसे लोग जो बिना हेलमेट के आ जा रहे थे. वे शहर की अन्य गलियों से पुलिसिया नजर बचाकर भागते नजर आये. चेकिंग अभियान से लोगों में काफी हड़कंप देखा गया. मौजूद यातायात थाना पुलिस ने बताया कि क्राइम को कंट्रोल रखने के लिए वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. इस तरह के अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जाता है. जिससे असामाजिक तत्वों में डर पैदा बना रहें.

—————

दो वारंटी गिरफ्तारअररिया. नगर थाना पुलिस ने फरारी दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नगर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीर चौक संथाली टोला वार्ड संख्या 04 निवासी बबलू हांसदा पिता स्व लक्खी हांसदा व रामपुर वार्ड संख्या 02 निवासी दिलीप मंडल पिता महावीर मंडल को गिरफ्तार किया गया है. जो कोर्ट के आदेश के विपरीत फरारी चल रहा था. नगर थाना पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों फरारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version