छात्र-छात्राओं ने समारोहपूर्वक मनाया वर्षगांठ

स्कूल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:51 PM

फोटो-9- दीप प्रज्वलित करते एसडीपीओ व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड के समीप जगदीश मिल परिसर में स्थित शिक्षण संस्थान शिशु शिक्षा सदन सह डॉ सीवी रमण एकेडमी के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में विद्यालय के 1999 व 2000 बैच के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने रविवार को विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय का 25 वां वर्ष गांठ समारोह पूर्वक मनाया. इस मौके पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, प्राचार्य तेज बहादुर सिंह, जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह, विद्यालय के निदेशक सूर्यनारायण गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया. जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के बच्चों के बच्चों के द्वारा स्वागत गान से किया गया. विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं को मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने अपने हाथों से मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिन पूर्ववर्ती छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया. ————— बाल विज्ञान मेले के लिए माॅडल का हुआ चयन -10- चयनित बच्चे. फारबिसगंज. प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर बीएमसी को जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेला में अम्लीय वर्षा प्रकरण पर कक्षा 8 के बच्चों द्वारा बनाये गये माॅडल का सलेक्शन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेला के लिए किया गया. मार्गदर्शक शिक्षिका मधु प्रिया के दिशा-निर्देश पर बच्चों ने प्रोजेक्ट कार्य को बखूबी निभाया. शिक्षिका मधु प्रिया के दिशा-निर्देश में बच्चे प्रोजेक्ट कार्य के माध्यम से विज्ञान विषय में अपनी जिज्ञासा को पूर्ण रूप से संतुष्ट करते हुए सभी तथ्यों को आसानी से समझ पाते हैं. शिक्षिका मधु प्रिया का मानना है कि अगर बच्चों को विज्ञान के सभी पहलुओं को कर के दिखाया जाता है. शिक्षिका के रूप अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाई. मवि रामपुर बीएमसी फारबिसगंज के बच्चे मोजव्वाज व मो राशिद बच्चों ने कहा उन्हें उनकी शिक्षिका की तरफ से बाल दिवस का अब तक का सबसे अनमोल उपहार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version