13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती विधा मंदिर के छात्रों ने लहराया परचम

छात्रों को शिक्षकों ने दी बधाई

फोटो:-23- पुरस्कार प्राप्त करते छात्र. प्रतिनिधि, फारबिसगंज विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज के तीन छात्रों ने बिहार क्षेत्र (बिहार व झारखंड) का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्र स्तर पर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. उल्लेखनीय है कि उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव में देशभर के मेधावी छात्र छात्राओं की प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. जहां विद्या मंदिर फारबिसगंज के कक्षा दशम के छात्र कौटिल्य कुमार कक्षा नवम के छात्र सत्यम कुमार गुप्ता व नमन वर्मा ने संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय समेत फारबिसगंज नगर का नाम देश भर में रौशन किया है. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविंद चंद्र महंत, अखिल भारतीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव शर्मा अखिल भारतीय महामंत्री अवनीश भटनागर जी के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया. ———– आयुष्मान वय वंदना कार्ड को लेकर शिविर आयोजित फोटो:-24- लायंस नेत्रालय में आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाते बुजुर्ग. प्रतिनिधि, फारबिसगंज आयुष्मान वय वंदना कार्ड बुजुर्गों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है. इससे 70 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों को पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज निजी व सरकारी अस्पताल में मिलेगा. इसको लेकर फारबिसगंज के लायंस नेत्रालय परिसर में विशेष कैंप का आयोजन किया गया. यह कार्ड बनाने के लिए बुजुर्गों को विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. लायंस नेत्रालय में काम कर रहे कर्मी रौबिन कुमार सिंह ने बताया की कैंप में विशेष व्यवस्था की गयी है. 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के साथ आना है. विशेष कैम्प में आए लोगों को हाथों-हाथ आयुष्मान वय वंदना कार्ड बना कर दिया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें