19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध की नारेबाजी

छात्रों ने प्राचार्य पर लगाये कई आरोप

पॉलिटेक्निक कॉलेज के दर्जनों छात्र धरना पर बैठे फोटो:53- कॉलेज मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे छात्र. प्रतिनिधि, अररिया राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीनियर दर्जनों छात्र बुधवार को भी कॉलेज परिसर में शांतिपूर्ण धरना पर बैठे रहे. धरना पर बैठे छात्रों ने बताया कि बिना पूर्व सूचना के प्रभारी प्रिंसिपल अभिजीत कुमार द्वारा बुधवार की सुबह से कॉलेज में सभी छात्रों को तीन से चार दिनों का छुट्टी दे दी गयी है. ऐसा करके प्रिंसिपल द्वारा छात्रों पर किये गये अत्याचार में हम सभी की यूनिटी को तोड़ना चाहते हैं. धरना पर बैठे छात्रों ने बताया कि बुधवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें सांसद ने शाम 05 बजे के बाद कॉलेज आने का आश्वासन दिया है. मौजूद छात्रों ने कॉलेज मुख्य द्वार पर प्रभारी प्रधानाचार्य के विरोध में एक बैनर भी लगाया है. जिसमें पीड़ित छात्रों ने अपनी मांग करते हुए कहा कि तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी. प्रभारी प्रधानाचार्य अभिजीत कुमार इस्तीफा दो. छात्रों ने प्रभारी प्रधानाचार्य पर छात्रों को लगातार प्रताड़ित करना, किसी भी समय उनके द्वारा मारपीट करना, छात्रों से भविष्य खराब करने की धमकी देना व लगातार मानसिक प्रताड़ित करना, छात्र व छात्राओं पर गंदे शब्दों का प्रयोग करना, इंटरनल मार्क्स शून्य देने की धमकी देना, जाति में भेदभाव करना सहित छात्रों के अभिभावक को बुलाकर उन्हें अपमानित करने जैसा गंभीर आरोप लगाये हैं. ——————- पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों पर हुए अत्याचार मामले में अभाविप ने सांसद को सौंपा ज्ञापन फोटो:54- सांसद प्रदीप कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते अभाविप के शिष्टमंडल. प्रतिनिधि, अररिया अभाविप नगर इकाई अररिया के एक शिष्टमंडल ने जिला संयोजक अजीत रंजन के नेतृत्व में सांसद प्रदीप कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर परिषद के प्रदेश एसएफएस प्रमुख प्रो एमपी सिंह भी मौजूद थे. प्रो एमपी सिंह ने सांसद को जानकारी देते हुए बताया कि गत 23 सितंबर को स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य द्वारा छात्रों को बुरी तरह से पीटा गया. जिसके कारण एक छात्र का सर फट गया. यह एक गंभीर मामला है. इसकी जांच होनी चाहिए. शिक्षा के मंदिर में यदि प्रभारी प्राचार्य द्वारा ही गुंडागर्दी किया जायेगा तो छात्रों से क्या उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि यदि छात्र ने गलतियां भी की हो तो उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए. प्रभारी प्राचार्य द्वारा छात्रों को पीटने का अधिकार किसने दिया. सांसद ने सभी बातों को ध्यान से सुना व इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वें स्वयं मामले पर संज्ञान लेंगे. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के हितों की रक्षा के लिए वें हमेशा तत्पर रहते हैं. शिष्टमंडल में वैभव प्रताप सिंह, अंकित सिन्हा, पंकज कुमार शामिल थे. ………. कॉलेज के चार नामजद व 100 अज्ञात पर दर्ज की प्राथमिकी अररिया. नगर थाना में पॉलिटेक्निक कॉलेज संबंधित दो एफआइआर दर्ज किया गया है. दर्ज एफआइआर में नगर थाना के पुअनि अंकुर कुमार स्वलिखित बयाना पर एक प्राथमिकी दर्ज हुई है. 23 सितंबर की दोपहर समय करीब 12:05 बजे नगर थाना से थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक द्वारा सूचना दी गयी कि राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया के सामने स्थित एनएच 57 पर कुछ युवकों द्वारा एनएच 57 को जाम कर यातायात अवरूद्ध किया गया है. जाम कर रहे छात्र से जाम हटा कर शांतिपूर्ण ढंग से मामले का निबटारा करने का बार बार अनुरोध किया तो युवकों ने जाम हटाने से साफ मना कर दिया व नारेबाजी करने लगे. उक्त भीड़ के द्वारा बार-बार राजू, विकाश, प्रितेश, नितिन का नाम लिया जा रहा था. पुअनि अंकुर ने प्राथमिकी दर्ज कांड संख्या 499/24 में बताया है कि उनके द्वारा काफी समझाने पर भी नारेबाजी बंद करने व जाम हटाने को राजी नहीं हो रहे थे व उग्र होने पर अमदा थे. स्थिति की सूचना से नगर थानाध्यक्ष को अवगत कराने के बाद अतिरिक्त बल भेजा गया. तब तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम व तेज धूप, गर्मी के कारण लोग काफी परेशान दिख रहे थे. पुनः मौजूद पुलिस द्वारा युवकों से जाम हटाने व अवागमन को बहन होने के लिए अनुरोध किया व छात्रों के अपनी मांग को उचित माध्यम से पहुंचाने की बात बताया. फिर भी युवकों द्वारा बात नहीं मानकर नारेबाजी और ज्यादा तेज कर दी गयी. तब स्थिति की गंभीरता को देखते हुए साथ बल के सहयोग से जाम को हटाने का प्रयास किया तो पुलिस बल के साथ उक्त भीड़ के द्वारा धक्का-मुक्की करने लगा. पुनः बल के सहयोग से जबरन जाम हटाकर यातायात बहाल किया गया. जाम में शामिल युवकों के बारे में पता करने का प्रयास किया. लेकिन कॉलेज के प्रशासन से बात नहीं हो सकी. सत्यापन के लिए वीडियो फुटेज का संकलन किया जा रहा है. रोड जामकर आवागमन प्रभावित करना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है. जिसमें जाम में शामिल राजू, विकाश, प्रितेश, नितिन व अन्य 100 अज्ञात युवकों के विरुद्व नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ——————- कॉलेज के व्याख्याता ने तीन नामजद छात्र व 20 अन्य अज्ञात पर किया एफआइआर अररिया. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के व्याख्याता लोकेश कुमार ने नगर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कांड संख्या 498/24 दर्ज की गयी है. जिसमें कॉलेज के प्रोफेसर ने बताया है कि प्रीतेश कुमार, करण व इंद्रजीत सहित अज्ञात 20 युवक द्वारा उनके साथ मारपीट की. जिसमें उन्हें कुछ चोटें आयी हैं. जिसमें युवकों की पहचान करके तीन छात्र को नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें