21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित

खेल मैदान पर उमड़ी लोगों की भीड़

फोटो-11-सफल प्रतिभागी को सम्मानित करते उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा. प्रतिनिधि, अररिया जिला वार्षिक विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबॉल, वुशू, फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अकिफ वक्कास ने बताया कि वुशू बालक (यू-17) में सुजल कुमार, राही कुमार, गोलू कुमार, मनीष कुमार, अबू बकर, फैज फिरोज, समर जावेद, सिद्धू अम्रवाल को उत्कृष्ट खेल के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. वहीं वुशू अंडर 19 बालक वर्ग में सुशील कुमार, विजय कुमार, एकलव्य झा, वुशू अंडर 17 बालिका वर्ग में वैदेही नंदिनी, नव्या नयन, कीर्ति अग्रवाल, प्रियंका कुमारी, मून स्टार, निधि कुमारी, खुशबू कुमारी को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. अंडर 17 बालक वर्ग में अजान आलम, उजेर अनवर, हुजेफा, सावन मल्लिक, अमन कुमार, नवाज को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबॉल अंडर 17 फाइनल टीम के इरशाद, मो मजहरूल, मो तैय्यब, मो महबूब, मो मंजर, अंशु कुमार, मुरली कुमार, बाबू कुमार, विशाल कुमार, दशरथ कुमार, कौशल कुमार, आयुष कुमार यादव, पीयूष कुमार, फुटबॉल फाइनल टीम (यू-17) में प्रिंस कुमार, हर्ष कुमार, राजा, वैभव, अरमान सैफ, अली, आतिफ, आरिफ, फैजान, के नूर तारीख आदि का चयन किया गया. इसी प्रकार फुटबॉल फाइनल टीम अंडर 14 टीम का चयन किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने बताया कि शुक्रवार 06 सितंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शतरंज, योगा, कुश्ती व टेबल टेबल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. आयोजन की सफलता को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें