जागरूक होकर ही एचआईवी संक्रमण से बचाव संभव, विभिन्न स्तरों पर जागरूकता जरूरी 21.अररिया. जिला शिक्षा विभाग व जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी एड्स जागरूकता विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया. जिला शिक्षा कार्यालय में इसे लेकर आयोजित सम्मान समारोह में जिला स्तर पर चयनित प्रथम तीन प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी व अन्य उपहारों से सम्मानित किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता में जिले के 103 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. प्रखंडवार चयनित प्रतिभागियों के बीच जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों का चयन जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में गठित की त्रिस्तरीय चयन समिति द्वारा किया गया. चयन समिति में जिला यक्ष्मा सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ वाईपी सिंह, पीपीटीसीटी सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार शामिल थे. जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई के डीपीएम अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लस टू बीडीजी गर्ल्स हाई स्कूल फारबिसगंज की गौरी साह, प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय कुर्साकांटा की इशानी कौशिक, प्लस टू लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय पलासी के छात्र सावन राजा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षा विभाग के जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी व विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से मिले सहयोग व समर्थन को उन्होंने सराहनीय बताया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्कूली छात्र-छात्राओं में एचआईवी एड्स के संबंध में बेहतर जानकारी व समझ विकसित होगी. जो एचआईवी संक्रमण से बचाव व इसके प्रसार को नियंत्रित करने में मददगार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है