पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा सुंदरनाथ धाम
स्थल निरीक्षण को पहुंचे डीएम
35-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा एक पखवाड़ा पूर्व प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम प्रस्तावित था. हालांकि सीएम का आगमन प्रतिकूल मौसम व अन्य तकनीकी कारणों से सुंदरनाथ धाम आगमन नहीं हो सका. लेकिन प्रगति यात्रा में जिला मुख्यालय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने अररिया जिला को कई योजनाओं का सौगात अररिया वासी को दिया. जिसमें मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी तो बैरगाछी से कुआड़ी तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर 152 करोड़ राशि का सौगात शामिल है. वहीं ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम को पर्यटन स्थल बनाने की चिरलंबित मांगों को भी स्वीकृत कर लिया गया. सुंदरनाथ धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर 14 करोड़ 10 लाख की राशि आवंटित की गई है. जिसे लेकर शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अनिल कुमार सुंदरनाथ धाम पहुंचे. जहां डीएम ने सुंदरनाथ धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर आगामी दिनों में चलने वाले विभिन्न कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. बता दें कि सुंदरनाथ धाम में पर्यटन स्थल के रूप विकसित करने को लेकर अतिथि सदन निर्माण, शिवगंगा के किनारे सीढ़ी निर्माण, सामूहिक शौचालय सहित अन्य आवश्यक कार्य किया जाना है. इस दौरान जिला पदाधिकारी अनिल कुमार हत्ता चौक पर रुककर ग्रामीणों से सड़क चौड़ीकरण की जानकारी दी. इसके साथ ही ग्रामीणों से सड़क चौड़ीकरण के बाद स्थानीय लोगों, व्यवसायियों सहित अन्य से होने वाले लाभ की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने सड़क का दस मीटर चौड़ीकरण को लेकर सराहना की. साथ ही स्थानीय लोगों ने सड़क के किनारे नाला निर्माण होने की मांग भी की. सुंदरनाथ धाम का जायजा लेने पहुंचे डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार भी साथ में मौजूद रहे. इधर मौके पर मौजूद सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा व सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया. साथ ही बताया कि कुछ ही दिनों में सुंदरनाथ धाम पर्यटन स्थल के रूप में जाना जायेगा. सुंदरनाथ धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने की जानकारी मिलते ही प्रखंड क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है. मौके पर एसडीएम अनिकेत कुमार, डीपीआरओ सोनी कुमारी,जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार बीडीओ नेहा कुमारी, प्रो त्रिलोक नाथ झा, महंत सिंहेश्वर गिरी सहित सुंदरी मठ न्यास के समिति के प्रणव गुप्ता, एचके सिंह, रामदेव सरदार, रामप्रसाद शर्मा, श्याम राम, भानु सिंह, छोटू साह,गिरानंद साह, विजय केशरी,मनोज भगत,राजकिशोर सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है