23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया जिले का पहला राष्ट्रीय योगासन एनआइएस कोच बने सूरज आर्या

राष्ट्रीय खेल संस्थान एनएस-एनआईएस पटियाला में द्वितीय राष्ट्रीय योगासन कोच का प्रशिक्षण संपन्न हुआ.

प्रतिनिधि, फारबिसगंज. राष्ट्रीय खेल संस्थान एनएस-एनआईएस पटियाला में द्वितीय राष्ट्रीय योगासन कोच का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघ है. इस कार्यक्रम का संचालन भारतीय योगासन के सचिव डॉ जयदीप आर्य के मार्गदर्शन में हुआ. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 29 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों से आये 140 कोचों ने भाग लिया. आईटीबीपी के योगासन एथलीट्स व अधिकारियों ने भी आइडीवाई योग ट्रेनिंग प्रोटोकॉल में भागीदारी की व कई राज्यों से आये पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया. प्रशिक्षण शिविर में बिहार के अररिया जिला के फारबिसगंज के निवासी सूरज आर्या ने अररिया जिला का पहला योगासन कोच प्रशिक्षण प्राप्त किया. बता दें कि सूरज आर्य अभी वर्तमान में फारबिसगंज में मार्शल आर्ट क्लास चलाते हैं. इनका सपना है अररिया जिला से भी योगासन के खिलाड़ियों को तैयार कर देश व विदेश में भी अररिया जिला का नाम रोशन कर सके. योगासन खेल में देश स्तर पर मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा नौकरी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें