खेतों तक बिजली आपूर्ति को लेकर फेज टू का सर्वे प्रारंभ
जहां खेत खाली है वहां लग रहा ट्रांसफार्मर
7-प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में कृषि कार्य के लिए खेतों तक बिजली आपूर्ति को लेकर फेज टू को लेकर सर्वे कार्य प्रारंभ हो गया है. अमारा राजा इंप्रा प्राइवेट लिमिटेड के साइड इंचार्ज संतोष कुमार सिंह, डीम पार्टनर शहजाद अली रहमानी ने प्रखंड के हलहलिया पंचायत में लहसुनगंज मौजा में विभिन्न खेतों का निरीक्षण किया. इस मौके पर किसानों से वार्ता कर खेतों तक बिजली आपूर्ति के सर्वे कार्य किया गया. मौके पर जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया की विभाग द्वारा किसानों को कृषि कार्य के लिए निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना को लेकर सुविधा एप लाया गया. फेज टू को लेकर लगातार विभिन्न पंचायतों में सर्वे कार्य किया जा रहा है. जहां खेत खाली है वहां पोल टांसफार्मर आदि लगाया जा रहा है. खेत खाली होने पर सभी खेतों तक बिजली आपूर्ति पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं विभाग के ग्रामीण जेई अरविंद कुमार ने बताया की जो किसान कृषि कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन लेना चाहते हैं वे सुविधा एप से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्हें एक सप्ताह के अंदर विद्युत कनेक्शन दें दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है