13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

300 ग्राम डोडा के साथ संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार

पहचान पत्र मिला जाली

11-प्रतिनिधि, अररिया नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर जोगबनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जहां जोगबनी पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति की जांच की गयी तो उनके पास से तलाशी के दौरान 300 ग्राम डोडा ( नशीली पदार्थ), आधार कार्ड, आर्मी की दो वर्दी, एक टोपी, एक जूता, एक मोबाइल फोन, दो सिम, सेना का जाली पहचान पत्र व वोटर आईडी कार्ड बरामद किया गया है. वहीं मामले को लेकर एसपी अंजनी कुमार ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पर गिरफ्तार किये गये व्यक्ति के बारे में जांच में पता चला है की वह जाट रेजीमेंट में आर्मी का जवान था. जिसे अन-डिसिप्लिन व गलत आचरण के कारण सेना से निकाल दिया गया है. जो पहचान पत्र लेकर नशीली पदार्थ का तस्करी कर रहा था. जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवान ने गिरफ्तार कर जोगबनी थाना पुलिस के हवाले किया था. जिससे आवश्यक पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी अनुसार 11 जनवरी को नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आर्मी की वर्दी पहने एक एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर जोगबनी थाना पुलिस के सुपुर्द किया था. पूछताछ के कर्म में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजस्थान के अजमेर जिला निवासी भागचंद चौधरी के रूप में हुई है. जो खुद को राजस्थान में पदस्थापित जाट रेजीमेंट का जवान बता रहा था. जब सीमा सुरक्षा बल जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो उक्त व्यक्ति द्वारा जवानों के साथ बदतमीजी से पेश आते हुए अपनी पहचान व सामान की तलाशी मजिस्ट्रेट या किसी राज्य पत्रित पदाधिकारी के समक्ष देने की जिद करने लगे. मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट द्वारा जब संदिग्ध से उनके पहचान पत्र दिखाने की मांग की गयी तो संदिग्ध ने उनके समक्ष सेना का एक पहचान पत्र दिखाया. जिसमें अंकित कोड का मिलान करने पर वह जाली पाया गया. जिसके बाद आवश्यक पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें