मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में तैयारी जोरों पर
मंदिर का हो रहा रंग रोगण
मंदिर के बाहर मुख्य सड़क पर बनाये जा रहे दर्जनों तोरण द्वार फोटो:-2- पूजा की तैयारी करते नानू बाबा व भक्त. प्रतिनिधि, अररिया विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में काली पूजा की तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही है. पूजा को लेकर काली मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. काली मंदिर परिसर के बाहर मुख्य सड़क पर दर्जनों तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. सड़क किनारे आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा रहा है. मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने बताया कि 31 अक्तूबर को काली पूजा है. काली पूजा के दिन मां खड्गेश्वरी महाकाली को महाभोग लगाया जायेगा व पूरी रात जिले के प्रसिद्ध गायक भजन गायेंगे. एक नवंबर को भी मां के मंदिर में महाभोग नानू बाबा के द्वारा लगाया जायेगा. काली मंदिर चौक के मुख्य चौराहे पर भक्ति झांकी बनायी जायेगी. जिसे देखने के लिए भक्त को पूर्व से ही इंतजार रहता है. नानू बाबा ने यह भी बताया कि काली मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. मालूम हो कि काली पूजा में पड़ोसी देश नेपाल समेत देश के कई राज्यों से भक्त पूजा में शामिल होते हैं. ——————— दीपावली मेले की तैयारी में जुटे भरगामा वासी फोटो-3- मंदिर परिसर में हो रहा भव्य पंडाल का निर्माण. प्रतिनिधि, भरगामा प्रकाश का महापर्व दीपावली, काली पूजा की तैयारी भरगामा प्रखंड क्षेत्र में जोरों पर है. क्षेत्र के करीब आधा दर्जन काली मंदिरों में मां काली की धूमधाम से पूजा की जाती है. फलस्वरूप अलग-अलग गांवों में स्थित काली मंदिरों में कई तरह की तैयारी की जा रही है, जो अंतिम चरण में है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में भरगामा प्रखंड कार्यालय के बगल में स्थित काली मंदिर, सिमरबनी, जयनगर दक्षिणेश्वरी कालिका मंदिर, खजुरी, धनेश्वरी रिफ्यूजी कॉलोनी, बीरनगर छर्रापट्टी काली स्थान, भटगामा चौक पर स्थित काली मंदिर मे धूमधाम से काली पूजा की जाती है. जिसके चलते इन मंदिरों में काली पूजन व दीपावली के दिन बाहर से पंडाल, मंदिरों में लाइटिंग, पूजा करने बाले श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की जा रही है. वहीं काली पूजनोत्सव को लेकर क्षेत्र के तीन गांवों में मेले का भी आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है