Loading election data...

फारबिसगंज में सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला ताजिया जुलूस

अखाड़ों में शामिल लोगों ने दिखाये कई करतब

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 7:51 PM

अखाड़ों में शामिल लोगों ने दिखाये कई करतब

फारबिसगंज. यौमे आसुरा के दसवीं तारीख को मुस्लिम भाईयों ने हजरत इमाम हसन, हजरत इमाम हुसैन व शहीदाने करबला की याद में मनाये जाने वाले मुहर्रम पर बुधवार को फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ताजिया जुलूस निकाला. फारबिसगंज में ताजिया जुलूस दो सत्र में निकाला गया. प्रथम सत्र में सर्वप्रथम दोपहर में शहर के दरभंगिया टोला,कादरी टोला,पोखर बस्ती,अली टोला,आलम टोला,बिरवान टोला,दल्लू टोला,मटियारी,धत्ता टोला,खुशबू नगर कुबेर टोला,फुलवरिया हाट,दल्लू टोला,शायरा नगर अलग-अलग टोलियों में अपने ताजिया व जुलूस के साथ जुम्मन चौक पहुंच कर वहां एकत्रित हुए जहां से सभी अखाड़ा एक साथ जुम्मन चौक से दसआना कचहरी रन पर पहुंचे. ताजिया जुलूस जुम्मन चौक से निकल कर सुभाष चौक,पोस्ट ऑफिस चौक,सदर रोड, स्टेशन चौक,बड़ा शिवालय रोड, दरभंगिया टोला सहित विभिन्न मार्गों कर भ्रमण करते हुए व हजरत इमाम हसन, हजरत इमाम हुसैन व शहीदाने करबला के याद में मर्शिया गाते हुए शहर के दस आना कचहरी रन पर पहुंचे. अखाड़ा में शामिल लोगों ने जुलूस मार्गों पर विभिन्न चौक चौराहों पर और दस आना कचहरी रन पर एक से बढ़कर एक लाठी का खेल व करतब दिखलाये जिसे देखने के लिए लोगो की भीड़ लगी रही. सभी अखाड़ा दस आना कचहरी पर रुके रहे इसी दौरान दूसरे सत्र में शाम के समय ऐतिहासिक मीर कचहरी इमामबाड़ा,ढोलबज्ज़ा, कुढ़ेली,अली टोला व भागकोहेलिया सहित अन्य अखाड़ा के पहुंचने के बाद शहर के सभी अखाड़ा दस आना कचहरी रन पर ताजिया का आपस में मिलान करने के बाद अपने जुलूस व ताजिया के साथ पटेल चौक, रामनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड रोड, हॉस्पिटक्ल रोड, काली मेला रोड सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए शहर का ऐतिहासिक करबाल ईदगाह के मैदान पहुंचे जहां डुमरिया,रामपुर उत्तर,भजनपुर,रामपुर दक्षिण,मटियारी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य अखाड़ा करबला में प्रवेश करने वाले अखाड़ा व ताजिया से मिलान किया. ताजिया जुलूस के दौरान आपसी भाईचारा व सामाजिक सौहार्द देखने को मिला. मुहर्रम के दसवीं को निकाले गये ताजिया जुलूस को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को ले कर मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष दिलशान अहमद,प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी,उपाध्यक्ष शमीम अहमद, सचिव ग़ालिब आजाद, उप सचिव मो इमामुल, इजहार अंसारी,भागकोहेलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो रियाज अनवर, संवेदक इजहार आलम, मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी,वार्ड पार्षद फिरोज आलम उर्फ सलमान, समाज सेवी सह प्रसिद्ध अधोगति मूलचंद गोलछा,पूनम पांडिया,पवन मिश्रा,राजद के वरिष्ठ नेता डॉ क्रांति कुंवर, अविनाश आनंद, इंर आयुष अग्रवाल,मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश चौधरी सहित अन्य जुलूस को नियंत्रण में रखते हुए दस आना कचहरी रन तक व दस आना कचहरी रन से ऐतिहासिक करबला ईदगाह के मैदान तक नियंत्रण में रखते हुए पहुंचाने में सक्रिय हो कर लगे रहे.

जंजीरी मातम देखने को उमड़ी भीड़

फारबिसगंज. मुहर्रम के अवसर पर फारबिसगंज में ताजिया जुलूस निकाला गया. इस दौरान प्रखंड के मझुआ व भागकोहेलिया पंचायत के बीच में अवस्थित ऐतिहासिक मीर कचहरी इमामबाड़ा के अखाड़ा में शामिल लोगों ने मर्शिया गाते हुए जंजीरी मातम जुलूस निकाला इसे देखने के लिए जुलूस मार्ग पर सड़क के दोनों किनारे व मकानों के छत पर विशेष कर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मीर कचहरी इमामबाड़ा में सर्वप्रथम हजरत इमाम हसन, हजरत इमाम हुसैन व शहीदाने करबाल के संदर्भ में तकरीर किया गया. तकरीर के बाद जंजीरी मातम देते हुए लोग इमामबाड़ा से जुलूस में अलम ले कर निकल कर करबला ईदगाह मैदान पहुंचे जहां पहुंच कर फूल को ढांडा किया और सेहरा को दफन कर नमाज अदा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version