काम में गुणवत्ता का रखें ख्याल
मनरेगा को लेकर समीक्षा बैठक
-6-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में प्रखंड क्षेत्र में संचालित हो रहे मनरेगा के साथ प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में निर्मित हो रहे खेल मैदान योजना की समीक्षा की गयी. पीओ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के 13 पंचायतों में चयनित स्थलों पर खेल मैदान निर्माण कार्य प्रगति पर है. खेल मैदान निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न मनरेगा योजना की समीक्षा की गयी. पीओ श्री सिंह ने बताया कि संचालित योजना गुणवत्तापूर्ण तरीके से जारी निर्देश का पालन करते हुए निर्धारित समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर पीटीए मो दाउद, कनीय अभियंता ललित कुमार, पीआरएस मिथिलेश कुमार,मिथिलेश कुमार सिंह, रूपेश कुमार, मो अनवर, प्रताप कुमार, रूपेश कुमार राय, रमण कुमार, गोपाल कुमार, प्रवीण कुमार, शुभम कुमार, लेखापाल धनंजय प्रसाद सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है