ट्रांसजेंडर को समाज में सम्मान व बराबरी का हक दिलाने की करें पहल: डीएम
ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों की हुई समन्वय बैठक
प्रतिनिधि, अररिया ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों व ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित समन्वय सह एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान समुदाय के लोगों को जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने समुदाय के लोगों को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का उद्द्घाटन जिलाधिकारी सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से की. कार्यशाला सह समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि समुदाय के लोगों को समाज में सम्मान व बराबरी का दर्जा हासिल हो सके. बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शंभू कुमार रजक ने इस क्रम में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के हितों में ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में राजधानी पटना से आये ट्रांसजेंडर मामलों के विशेषज्ञ रेशमा प्रसाद ने कार्यशाला में समुदाय के लोगों के समक्ष मौजूदा चुनौतियों को रखते हुए इसके निदान को लेकर सरकार द्वारा की जा रही पहल की जानकारी दी. उन्होंने समुदाय के लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का बढ़-चढ़ कर लाभ उठाने की अपील की. इस मौके पर डीडीसी रोजी कुमारी, सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक, महिला विकास निगम के अधिकारी सहित संबंधित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है