16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में रखें सेहत का खास ध्यान: डॉ जमील

ठंड में गर्म पानी पीयें और गर्म खाना खायें

प्रतिनिधि,कुर्साकांटा बढ़ती ठंड को लेकर जहां पीएचसी में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं बढ़ते ठंड को लेकर छोटे छोटे बच्चे व वृद्धजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में जहां सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ डायरिया की शिकायत भी मिल रही है. वहीं वृद्धजन जिसे रोजी रोजगार को लेकर ठंड में भी बाहर निकलना पड़ता है. उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते ठंड को लेकर सेहत का ध्यान रखने के मामले की जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि ठंड को देखते हुए आमजनों को पानी गर्म कर पीने, खाना गर्म व ताजा करने, जरूरत हो तो ही घर से बाहर निकलते समय किसी भी तरह की स्वास्थ्य की समस्या हो तो वे अविलंब निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सकों से परामर्श अवश्य लें. ——— मारपीट में तीन लोग घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिलाओं सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में मजलिसपुर गांव की मुन्नी देवी, हाटगांव गांव के अकबर व यास्मीन शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. इलाज कर रहे पीएचसी के डाॅ नंदकिशोर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं इलाज जारी है. ———- सड़क हादसे में जख्मी पलासी. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार संध्या सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल कृत्यानंद यादव गांव बनगामा को इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया गया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ नंद किशोर ने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें