24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल की सफाई का रखें विशेष ध्यान

मरीजों से ली व्यवस्था की जानकारी

एसडीओ ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण -4- फारबिसगंज. एसडीओ शैलजा पांडेय ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. एसडीओ ने निरीक्षण के क्रम में ओपीडी पंजीयन काउंटर, ओपीडी, सामान्य व इमरजेंसी वार्ड सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया. इस क्रम में अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. अस्पताल में उपलब्ध दवाओं, टीकाकरण, अस्पताल में प्रतिदिन इमरजेंसी व ओपीडी में देखे जाने वाले मरीजों की संख्या, अस्पताल में होने वाले परिवार सिजेरियन ऑपरेशन,पैथलॉजी, एएनसी कक्ष में देखे जाने वाले मरीजों की संख्या,अस्पताल में कितने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी पदस्थापित व प्रतिनियुक्त हैं. इसकी भी जानकारी ली. एसडीओ ने निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के इमरजेंसी व ओपीडी में इलाज कराने के लिए आये मरीजों से भी मिलीं व उनसे जानकारी ली कि सरकार द्वारा जो अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है. वह उन्हें सहज व सुलभ तरीके से मिल रहा है कि नहीं किसी प्रकार की कहीं कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. अस्पताल का निरीक्षण करने व मरीजों से मिलने के बाद एसडीओ ने अस्पताल उपाधीक्षक के कार्यालय कक्ष में अस्पताल के उपाधीक्षक व प्रबंधक सहित ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के साथ बैठक कर आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिये. —————— पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान फोटो-5- वाहन जांच करते पुलिस. फारबिसगंज. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर फारबिसगंज सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्र की मुख्य सड़कों व चौक चौराहों पर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम से देर रात्रि तक गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जहां एक तरफ एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने फारबिसगंज- जोगबनी मुख्य मार्ग के सुभाष चौक,बथनाहा,सिमराहा व फारबिसगंज- रानीगंज,फारबिसगंज- भरगामा मुख्य मार्गों पर विभिन्न स्थानों पर स्वयं वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वहीं फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर ओवर ब्रिज,कॉलेज चौक, पटेल चौक,पोस्ट ऑफिस चौक, सुभाष चौक,जुम्मन चौक,एफसीआई चौक,काली मेला मोड़,शास्त्री चौक कोठीहाट नहर मार्ग पर व अन्य मुख्य सड़कों, चौक चौराहों पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह स्वयं मौजूद रह कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. —————– महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी फोटो-6- महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाते बिहार बाल मंच के बच्चे. प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे स्कूली बच्चों का संस्था बिहार बाल मंच के द्वारा मंच के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शहर के प्रोफेसर कॉलोनी के समीप स्थित पीडब्लूडी के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन कर महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती समारोहपूर्वक मनायी. इस मौके पर संस्था से जुड़े स्कूली बच्चों व अभिभावकों ने महारानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें