-10- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड सभागार भवन में स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत घर-घर से कचरा उठाव व यूजर चार्ज संग्रहण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार सिंह ने की. जिसमें सभी पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित थे. बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक अपने-अपने पंचायतों में प्रतिदिन घर-घर से कचरा उठाव सुनिश्चित करें व प्रत्येक घर से 30 रुपये प्रति माह यूजर चार्ज वसूल करें. साथ ही जहां रिक्शा-ठेला खराब हो चुके हैं. उन्हें 15 वीं व 6 वीं वित्त आयोग के फंड से मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर सभी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है