नल-जल योजना ठप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

लोगों ने डीएम से की पहल की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 8:16 PM

48-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या 12 राजपूत टोला खुटहरा में नलजल योजना से संचालित पानी टंकी विगत लगभग एक सप्ताह से बंद होने, संचालक की मनमानी के साथ योजना संचालन में अनियमितता को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने आक्रोश प्रदर्शन किया. नलजल योजना बंद होने को लेकर संवेदक प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ लड्डू सिंह ने बताया कि नलजल योजना संचालन में अनियमितता बरती जा रही है. इसके साथ ही योजना नलजल योजना को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की है. इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने जिला पदाधिकारी से नलजल योजना का सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की है. आक्रोश प्रदर्शन में सुरेंद्र नारायण सिंह, अरविंद कुमार सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, आदित्य कुमार सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ कृष्णा, मिश्री पासवान, पंकज सिंह, आदर्श कुमार सिंह, बबलू पासवान, आदित्य सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version