तस्लीम उद्दीन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट प्रारंभ
अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार बंगाल, उत्तरप्रदेश व नेपाल की टीम होंगी शामिल
विराटनगर नेपाल ने गाजीपुर उत्तर प्रदेश को हराया
13-प्रतिनिधि, अररियासीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन की जयंती पर मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के सौजन्य से नेताजी सुभाष स्टेडियम में तस्लीम उद्दीन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम शामिल हुए. वहीं मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विनोद कुमार राय, एसडीओ अनिकेत कुमार, जेनिथ स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान पप्पू , अजीत सिन्हा, डीएसए के सचिव मासूम रेजा, अध्यक्ष प्रो एएमए मुजीब ,राकेश विश्वास आदि मौजूद थे. इस टूर्नामेंट में बिहार बंगाल,उत्तर प्रदेश व नेपाल की टीम भाग ले रही है. इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीम शामिल हो रही है. जिसका पहला मैच शनिवार को यूथ इलेवन विराट नगर नेपाल व ब्रदर्स स्पोर्ट क्लब गाजीपुर उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया. जिसमें विराटनगर नेपाल की टीम ने काफी संघर्षपूर्ण मैच में गाजीपुर उत्तर प्रदेश की टीम को एक गोल से हराया. क्रिएटिव पब्लिक स्कूल इस्लाम नगर की बच्चियों के द्वारा खिलाड़ियों के स्वागत में कार्यक्रम पेश किया गया. मुख्य अतिथि विधायक शाहनवाज आलम ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय किया. उसके बाद मैदान में सर्वधर्म प्रार्थना हुई. साथ ही सीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन को एक मिनट का मौन रखकर लोगों ने श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर जिला भर से आये हजारों दर्शकों ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच का जमकर लुत्फ उठाया. मैच के मुख्य अतिथि विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि आज सीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन का जयंती है. इसलिए हर वर्ष की तरह इस बार भी उनकी स्मृति में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसका फाइनल मैच अठारह जनवरी को इसी मैदान में होगा. मौके पर मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण ,सचिव इश्तियाक आलम ,जकी अख्तर अंसारी ,तंजील अहमद झुन्नू ,ज़कियुल होदा,हसन ,शादाब शमीम मोहतसिम अख्तर,सादिक हाशमी चिंपू,अरशद अनवर अलिफ,मौजूद थे. टूर्नामेंट का दूसरा मैच आज बागडोगरा व बक्सर टीम के बीच खेला जायेगा. मेन ऑफ द मैच नेपाल टीम के अनीस खड़गा बनाये गये.
———तस्लीम उद्दीन को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
11-प्रतिनिधि, अररियासीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन के जयंती पर जिला मुख्यालय अररिया में वरिष्ठ राजद नेता सह पूर्व पीपी केएन विश्वास के आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें याद किया गया. उपस्थित लोगों ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर श्री विश्वास ने बताया कि तस्लीम उद्दीन साहेब हमेशा सबको साथ लेकर चलते थे. वे हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के उत्थान के लिये हमेशा चिंतित व क्षेत्र का समुचित विकास कैसे हो चिंतित रहते थे. वे गंगा-जमुनी तहजीब के परिचायक व सभी धर्म का सम्मान करने वाले थे. उनके असामयिक जाना इस क्षेत्र के लोगों को हमेशा खलता रहेगा. श्रद्धांजलि देने वालों में तस्लीम साहेब के सहयोगी रहे पोलो झा, राजद नेता अविनाश आनंद, जगदीश झा गुड्डू,रमेश कुमार,बिजेंद्र कुमार, शुभम कुमार, कुमार मंगलम, नन्हें प्रियदर्शी, मृत्युंजय देव, गरीबनाथ महतो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
——-तस्लीम उद्दीन की जयंती पर राजद ने बांटा कंबल
12- प्रतिनिधि, बथनाहासीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन की जयंती पर राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में लगभग 250 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर ई आयुष अग्रवाल ने कहा कि तस्लीम उद्दीन साहब ने कभी भी ना तो जाति देखी व ना ही धर्म, उनके लिए सिर्फ व सिर्फ एक ही धर्म सर्वोपरि था. वह था इंसानियत का. ठीक उसी तरह उनके द्वारा बताई गयी बातों को राजनीतिक जीवन में आत्मसात करने का प्रयास नौजवानों को करना चाहिए. श्री अग्रवाल ने कहा कि तस्लीम उद्दीन साहब ने सीमांचल में जिस तरीके से अमन चैन व भाईचारे के साथ सभी धर्म के लोगों को एक धागे में पिरोकर क्षेत्र के विकास के लिए अपने आप को न्योछावर कर रखा था. मौके पर सरपंच जबेरा खातून, उप मुखिया प्रतिनिधि रौनक कामत, सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम, पप्पू विश्वास, अरुण यादव, कुमार विश्वास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
——जयंती पर याद किये गये तस्लीम उद्दीन
सिकटी. तस्लीम उद्दीन की जयंती पर आरजेडी कार्यकर्ता द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया. शनिवार को पूर्व प्रमुख मो कामरुज्जमा के निवास पर एक कार्यक्रम आयोजित कर मरहूम तस्लीम उद्दीन के चित्र पर माल्यार्पण के याद किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा के वे मेरे राजनीतिक गुरु व पथप्रदर्शक थे. आज उनकी कमी मेरे जीवन में काफी खलती है. उनकी इस कमी को पूरा तो नहीं किया जा सकता. उनके बताये गये रास्ते व आदर्श पर चलने का प्रयास करूंगा. यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है