14 जनवरी को होगा शिक्षक संवाद कार्यक्रम

कार्यक्रम में लोगों से आने की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:06 PM

4-प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मो जाफर रहमानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 14 जनवरी मंगलवार को शाही पैलेस जीरोमाइल अररिया में 11 बजे से शिक्षक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस संवाद कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू, प्रदेश कोषाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष अनवार करीम व विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष भी उपस्थित होंगे. इस संवाद कार्यक्रम में सेवा निरंतरता का लाभ, ई-शिक्षाकोष पर शिक्षकों की दो बार उपस्थिति बनाने से मुक्त किया जाये. वेतन संरक्षण का लाभ, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, समान काम का समान वेतनमान, पुरानी पेंशन, मृत शिक्षकों के आश्रितों की अनुकंपा पर शीघ्र बहाली, धरना प्रदर्शन में काटी गयी वेतन का भुगतान, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, एमडीएम संचालन के लिए अग्रिम राशि का भुगतान, प्रत्येक माह का वेतन दो तारीख तक सुनिश्चित किया जाय. इसके लिए संघर्ष का आगाज किया जायेगा. उन्होंने जिले के सभी प्रकार के सभी शिक्षकों से अपील की है कि उक्त संवाद कार्यक्रम में अपने अधिकार के लिए अवश्य भाग लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version