बीडीओ के निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक
ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत
भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के प्रावि लोहरबा का बीडीओ ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. जहां विद्यालय के कार्यरत तीन शिक्षक में एक शिक्षिका उपस्थित थी. जबकि दो शिक्षक गायब पाये गये. बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में पाया गया की उपस्थिति पंजी के अनुसार विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या तीन है. जिसमें एक शिक्षिका उपस्थित पाई गयी. उपस्थिति पंजी में प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी का सीएल भरा हुआ पाया गया. लेकिन आवेदन पत्र किसी भी नियंत्रित पदाधिकारी से स्वीकृत नहीं कराया गया था. एक अन्य शिक्षिका कुमारी शशिकला की उपस्थिति पंजी में बना हुआ पाया गया. लेकिन वह भी उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से अनुपस्थित पायी गयीं. विद्यालय में एकमात्र शिक्षिका नीलू कुमारी उपस्थित थी. जबकि वर्ग एक में नामांकित छात्रों की संख्या 16 है. जबकि उपस्थित छात्रों की संख्या 0 पायी गयी. वर्ग 02 में नामांकित छात्रों की संख्या 29 है. वहीं उपस्थित छात्रों की संख्या शून्य पायी गयी. वर्ग 03 में नामांकित छात्रों की संख्या 13 दर्ज है. जबकि उपस्थित छात्रों की संख्या शून्य पायी गयी. वर्ग 04 में नामांकित छात्रों की संख्या 17 है. जबकि उपस्थित छात्रों की संख्या शून्य है. वर्ग 05 में नामांकित छात्रों की संख्या 13 है. जबकि उपस्थित छात्रों की संख्या दो पाई गयी. पूर्वाह्न 11:50 तक किसी भी छात्र-छात्र का उपस्थिति दर्ज नहीं किया गया. वहीं मध्याह्न भोजन की स्थिति के बारे में उपस्थित शिक्षिका नीलू कुमारी के द्वारा बताया गया की प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी आकस्मिक अवकाश में है व मध्याह्न भोजन पंजी का चार्ज किसी को नहीं दिया गया है. ग्रामीणों से पूछताछ करने पर बताया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी विद्यालय से प्राय: गायब ही रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है