बीपीएससी के विकलांग शिक्षक को विद्यालय में नियोजित शिक्षकों ने पीटा
बीपीएससी के विकलांग शिक्षक को विद्यालय में नियोजित शिक्षकों ने पीटा
नरपतगंज . प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर पिठौरा परिसर में विद्यालय अवधि में चार नियोजित शिक्षकों ने विकलांग बीपीएससी शिक्षक को अभद्र व्यवहार के बाद जमकर पिटाई कर घायल कर दिया. घटना के दौरान विद्यालय में मौजूद शिक्षकों व छात्राओं में अफरा तफरी का माहौल हो गया. जहां कुछ देर तक छात्र भी अचंभित रह गए. घटना के बाद पीड़ित शिक्षक ने नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया. इतना ही नहीं बीईओ को भी आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है. विद्यालय में छात्रों के सामने शिक्षकों के द्वारा एक विकलांग शिक्षक को पिटाई की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गयी. लोग विभाग पर सवाल उठाने लगे हैं. पीड़ित शिक्षक में नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर पिठौरा के शिक्षक बैजनाथ कुमार भारती बताया जा रहा है. आवेदन में शिक्षक बैजनाथ कुमार भारती ने बताया कि मैं बीपीएससी से पास कर आया हूं और में विकलांग हूं. विद्यालय में लगातार कुछ शिक्षकों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है. सोमवार को विद्यालय में 4:00 बजे चार की संख्या में नियोजित शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, आनंद कुमार आदि के द्वारा बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. हालांकि, घटना के बाद सूचना पर शिक्षक के परिजन विद्यालय पहुंचकर शिक्षक को लेकर नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. वहां इलाज करने के बाद देर रात नरपतगंज थाना पहुंचे. जहां थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच किया जा रहा है. वहीं मामलों को गंभीरता से लेते हुए बीइओ मो अमीरुल्लाह ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करना व मारपीट करना गंभीर मामला है. मामले की जांच किया जा रहा है. दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.