शिक्षकों की समस्या के निदान को लेकर शनिवार को प्रखंड में लगाया जाये शिक्षक दरबार: शिक्षक संघ

शिक्षकों की सुनी जायें समस्याएं

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:24 PM

पांच सूत्री मांगों को लेकर संघ के पदाधिकारी ने डीइओ को सौंपा ज्ञापन 11-प्रतिनिधि, अररिया जिला प्राथमिक शिक्षक अररिया द्वारा शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डीइओ संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रताप वर्मा व उनके संघ के अन्य साथियों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर डीइओ को ज्ञापन सौंपा. इनकी मुख्य मांगों में पिछले दिनों विभाग द्वारा कई प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के खिलाफ निलंबित करने की कार्रवाई की गयी थी. जिसे निलंबन से मुक्त किया जाये. विद्यालय के प्रधानाध्यापक को वेतन आदि कामों से मुक्त किया जाये. ताकि वे पठन-पाठन को सुचारू रूप से चला सकें. शिक्षकों की समस्या को सुनने के लिए प्रखंड स्थित बीआरसी में हर सप्ताह के शनिवार को शिक्षक दरबार लगाकर उनकी समस्या को सुना जाये व उसका समाधान किया जा सके. सरकार द्वारा शिक्षकों के वेतन राशि आवंटन के बावजूद समय पर वेतन भुगतान का नहीं किया जाना विभागीय लापरवाही का मामला है. इसपर ध्यान दिया जाये. इसके अलावा पीएम पोषण योजना की राशि तीन तीन महीने पर दिये जाने से प्रधानाध्यापक को काफी दिक्कत होती है उसे हर माह उपलब्ध कराने जैसी मांग शामिल है. संघ के सदस्यों ने अपनी इस पांच सूत्री मांग को लेकर डीइओ संजय कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या के निदान की मांग की है. मौके पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया के जिलाध्यक्ष राम प्रताप वर्मा, प्रधान सचिव अभिषेक रंजन, चंदन कुमार, मसूद आलम ,राजीव रंजन व संघ के अन्य साथी मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version