सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

नियुक्ति पत्र पाकर खुश दिखे शिक्षक

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 7:58 PM

फोटो-26- शिक्षक को नियुक्ति पत्र देते पदाधिकारी. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर उच्च विद्यालय भरगामा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के बीच बुधवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन द्वारा शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी भी उपस्थित थी. बीईओ सुषमा कुमारी ने बताया कि प्रखंड में 276 शिक्षकों के बीच विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इसमें विभिन्न कक्षा के शिक्षक शामिल हैं. भरगामा प्रखंड के सरकारी स्कूलों में कार्यरत नियोजित शिक्षक, जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास कर काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है. उन्हें बुधवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया है. ————- राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर का निरीक्षण फोटो-27- विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी. प्रतिनिधि, जोगबनी मंगलवार को राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर में लोक शिक्षा समिति के अधिकारी पूर्णिया विभाग सह कार्यवाहक विरेंद्र कुमार, मुजफ्फरपुर विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय, सरस्वती विद्या मंदिर सीतामढ़ी के प्रधानाचार्य अनुज कुमार अकेला, कार्यालय निरीक्षक जितेंद्र कुमार, विद्यालय के संरक्षक सत्यदेव प्रसाद विश्वास व विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्यानंद मंडल ने सामूहिक रूप से राधाकृष्ष्ण सरस्वती विद्या मंदिर का निरीक्षण किया. अधिकारी व विद्यालय के शिक्षकों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर अधिकारियों ने भैया-बहनों के पाठ्य पुस्तकों का अवलोकन किया. साथ ही आचार्यों के पढाने की पद्धति व कार्यालय संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत सभी विद्यालय के कार्यशैली से प्रसन्न दिखे. उन्होंने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर एक उत्कृष्ट संस्थान है. इस आशय की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रमुख अजीत कुमार ने दी. ————- एसएसबी ने की सीमा सुरक्षा को लेकर बैठक फोटो-28- बैठक जोगबनी. एसएसबी 56 वी वाहिनी के अधिकारियों द्वारा जोगबनी की वाह्य सीमा चौकी तेलियारी के कार्यक्षेत्र में सामुदायिक भवन ग्वारपुछरी में ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने किया. बैठक में सशस्त्र सीमा बल की तरफ से अधीनस्थ अधिकारी 02, अन्य 05 व 08 सीमा मित्र उपस्थित थे. बैठक के दौरान सीमा पर होने वाले अपराध, अवैध तस्करी, थर्ड कंट्री के नागरिकों के अवैध प्रवेश सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी. सीमा मित्रों द्वारा ब्यूटी पार्लर का कोर्स व कंप्यूटर का कोर्स चलाने का आग्रह एसएसबी अधिकारियों से किया गया. वार्ड संख्या 17 में सड़क बनाने के संबंध में भी चर्चा की गयी. इस मौके पर एसएसबी के अधिकारी व जवानों के साथ बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version