जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीइओ को सौंपा मांग पत्र
खाते में राशि हस्तांतरित करवाने की मांग
फोटो-5-डीइओ को मांग पत्र सौंपते शिक्षक नेता. प्रतिनिधि, अररिया जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रताप वर्मा के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. उनकी मांगों में राघवेंद्र शर्मा बनाम अन्य मामला से संबंधित प्रोन्नति 34, 540 कोटि के जिन शिक्षकों का स्नातक में पदोन्नति हुआ है. उनका एनपीएस कटौती हो रहा है. परंतु उनके खाते में राशि जमा नहीं हो रही है. जिसके कारण सेवानिवृत्त हो गये उन शिक्षक के भुगतान में बाधा उत्पन्न हो रही है. साथ ही आयकर की गणना में भी बाधा उत्पन्न हो रही है. शीघ्र निष्पादित करते हुए उनके खाते में राशि हस्तांतरित करवाने की मांग की गयी है. मांग पत्र में एमडीएम की राशि का भुगतान दो तीन माह विलंब से होता है. जिसके कारण प्रधानाध्यापकों को वेंडर से सामग्री प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ससमय भुगतान करवाने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई करने का अनुरोधकीय गया है. इसके अलावा योग्यताधारी शिक्षक जो स्नातक/प्रधानाध्यापक की प्रोन्नति के योग्य है कि प्रोन्नति की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की गयी है. मांग पत्र सौंपने में संघ के प्रधान सचिव अभिषेक आनंद सहित अन्य शिक्षक नेता भी शामिल थे. —————————– 90 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार फोटो-6-एसएसबी के गिरफ्त में शराब व तस्कर. बथनाहा. एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के बी-समवाय कैंप फुलकाहा के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे एक बाइक से 90 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा उत्तर वार्ड नंबर 07 निवासी खगेश कुमार पासवान बताया. फुलकाहा कैंप के मुख्य आरक्षी नाका कमांडर मक्खन सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव सीमा पिलर संख्या-188/3 के 2 किलोमीटर अंदर भारत साइड नाका गश्ती के दौरान एक बाइक बीआर 38 एटी 2295 नेपाल की तरफ से आया जिसे जवानों ने रोक कर जांच की. बाइक सवार के बेग में 90 बोतल नेपाली शराब बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है