शिक्षक संघ ने डीइओ से की मुलाकात

स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षकों को किया जायेगा सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 6:06 PM

अररिया. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने जिले के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से डीइओ संजय कुमार को शिक्षकों की सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए निदान की मांग की. डीइओ श्री कुमार ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षकों द्वारा विद्यालयों का कुशल संचालन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा रहा है. विभाग शिक्षकों कार्यकलाप से संतुष्ट है. डीइओ ने निर्णय लिया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2024 को बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. जिले के दस शिक्षक, दस प्रधानाध्यापक व दस महिला शिक्षिका व दस सहायक शिक्षक को सम्मानित किया जायेगा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी मांगों में मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर अविलंब नियुक्ति, नियमित शिक्षकों के एच्छिक स्थानांतरण व राघवेंद्र शर्मा बनाम राज्य सरकार माननीय उच्च न्यायालय के सिविल रिट याचिका में पारित आदेश के बावजूद जिले के प्रधानाध्यापक के भूतलक्षी प्रभाव से प्रौन्नति लंबित है. इस पर डीइओ का ध्यान आकृष्ट कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version