10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को हाथ धुलाई के बताए तरीके

हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन

2- प्रतिनिधि, भरगामा

प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर दक्षिण, पैकपार मुस्लिम टोला मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर, आदर्श मध्य विद्यालय भरगामा, मध्य विद्यालय महथावा बाजार, खजूरी मध्य विद्यालय, मवि धनेश्वरी, काशी गुरुदयाल मध्य विद्यालय आदि रामपुर, मध्य विद्यालय रहरिया सहित दर्जनों विद्यालय में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य, संयोजिका के ने हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को साबुन व हैंड वॉश के उपयोग से 05 चरणों में हैंड वाशिंग करने का अभ्यास कराया गया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शाही, शिक्षक मदन कुमार सिंह, रीना कुमारी, कुलानंद प्रसाद सहित अन्य शिक्षक व स्कूली बच्चे मौजूद थे.

————

किशोरी के अपहरण मामले में केस दर्ज

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के कलियागंज बाजार से घर लौट रही एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को एक युवक व सहयोगियों की मदद से रास्ते से ही अगवा कर लिए जाने का एक मामला सामने आया है. मामले में कथित अपहृता नाबालिग लड़की के पिता ने अपहरणकर्ता युवक सहित तीन लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें सतारी टोला के युवक राजा कुमार साह के अलावा उनके पिता संजय कुमार साह व माता सरस्वती देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना बीते 29 दिसंबर को बताया जाता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि अपहृता के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बहुत जल्द अपहृता को बरामद कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें