मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर रामपुर कोदरकट्टी पहुंची टीम, जमीन की शुरू हुई मापी

कार्य को गति प्रदान करने को लेकर हो रही निकरानी

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:52 PM

41-प्रतिनिधि, अररिया राज्य से विशेष टीम रामपुरकोदरकट्टी अवस्थित चिह्नित स्थल पर जांच के लिए शनिवार को पहुंची. पदाधिकारियों के दल ने रामपुर कोदरकट्टी के आजमनगर मौजा के वार्ड संख्या 13 पहुंची. पदाधिकारियों ने जमीन की चौहद्दी की जांच की व पदाधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज निर्माण की गतिविधियों की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी. एसडीओ अनिकेत कुमार ने बताया कि जमीन पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लिए भूमि का तकनीकी तौर पर सर्वे किया जा रहा है, कार्य को गति प्रदान के लिए विशेष तौर पर निगरानी भी की जा रही है. मौके पर डीसीएलआर एके प्रतीक, सीओ, सीआइ, राजस्व कर्मचारी सहित अंचल अमीन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version