टीम ने वीएचएसएनडी साइट का किया निरीक्षण

ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण दिवस का किया मुआयना

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:02 AM

फारबिसगंज. दिल्ली से आयी विशेष टीम के अधिकारियों ने शुक्रवार को फारबिसगंज पहुंच कर प्रखंड के अमौना पंचायत के वार्ड संख्या 09 में अवस्थित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण दिवस का मुआयना किया. इस क्रम में टीम में शामिल प्लान इंडिया दिल्ली के एमएनडी कॉर्डिनेटर अमित सतरंगी, स्टेट एमएनडी पटना चंदन कुमार, पीओ पूर्णिया कलस्टर प्रसून मिश्रा व एचएलएफपीपीटी अररिया के एफओ मो रिजवान सबसे पहले फारबिसगंज पीएचसी पहुंचे. जहां पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक व बीईई पंकज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रो के अमौना में अवस्थित केंद्र पर पहुंच कर जांच किया. केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी एएनएम हेमा कुमारी व अन्य से एचआईवी का जांच कैसे किया जाता है. इस संदर्भ में उनसे जानकारी ली. इसके उपरांत टीम में शामिल पदाधिकारियों ने मौजूद एएनएम व आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को गर्भवती महिलाओं का एचआईवी कैसे जांच किया जाता है इसकी जानकारी दी. एचआईवी स्व बचाव को ले कर कैसे परामर्श व सुझाव दिया जाना है. इस संबंध में उन्हें जरूरी जानकारी दी गयी. इसके उपरांत सभी पदाधिकारी पीएचसी फारबिसगंज पहुंचे. जहां पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक से भी जरूरी चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version