पनार नदी में डूबने से किशोर की मौत

परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 8:40 PM

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम, गांव में शोक का माहौलफोटो-9- पोस्टमार्टम के हाउस के पास मृतक के परिजन. प्रतिनिधि, अररियाअररिया सदर प्रखंड क्षेत्र बसंतपुर पंचायत के अजमतपुर वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार को पनार नदी के समीप खेलने के दौरान एक किशोर का पांव फिसल गया जिससे उसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना अन्य बच्चों ने परिजनों को दी. घटना की सूचना ही मिलते किशोर के परिजन सहित स्थानीय लोगों ने पनार नदी के किनारे पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को चार घटे के बाद नदी से निकाला गया. इसके बाद मृतक किशोर के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बैरगाछी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बैरगाछी थाना पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतक किशोर की पहचाना अजमतपुर वार्ड संख्या 12 निवासी मो जफर के 10 वर्षीय पुत्र ग़ालिब राजा है. वहीं मामले को लेकर मृतक के पिता मो जफर ने बताया कि उनके पुत्र शुक्रवार को 09 बजे के करीब गांव के चार – पांच बच्चे के साथ पनार नदी के किनारे खेलने के लिए गया था. इसी दौरान उनके पुत्र का पांव फिसल गया. जिससे गहरे पानी में जाने के डूबने से मौत हो गयी.

—————

सड़क दुर्घटना में दो घायल

परवाहा. शुक्रवार को रानीगंज-सरसी मुख्य मार्ग पर कालाबलुआ के समीप सड़क पार कर रही एक महिला बाइक की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गयी है. जबकि बाइक चालक भी बुरी तरह घायल हो गया है. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया. घायलों में कोशकापुर दक्षिण वार्ड संख्या दस निवासी सरस्वती देवी व बाइक चालक बौंसी थाना क्षेत्र के भगवानपुर वार्ड संख्या दस निवासी शोभा मेहता बताया जा रहा है. दोनों घायलों का इलाज चिकित्सक डॉ राजू कुमार के द्वारा किया गया. गंभीर रूप से घायल शोभा मेहता की स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने बाहर रेफर कर दिया गया. घायल महिला सरस्वती देवी की स्थिति को फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version